सुखोई, राफेल, F-16… एक साथ गरजेंगे भारत-ग्रीस के फाइटर जेट, पाकिस्‍तानी दोस्‍त तुर्की तक मचेगी दहशत

0

अगले 10 दिनों तक ग्रीस और भूमध्य सागर के भारतीय वायुसेना (IAF) के ताकतवर फाइटर जेट्स सुखोई-30 के साथ ग्रीक एयरफोर्स के F-16 और राफेल गरजते हुए नजर आएंगे। आईएएफ यहां पर एक ज्‍वॉइन्‍ट एक्‍सरसाइज को पूरा करेगी। इस एक्‍सरसाइज को इनिओचोस 23 नाम दिया गया है। वहीं यह साझा युद्धाभ्‍यास तुर्की के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है। बुल्गेरिया की मिलिट्री की तरफ से बताया गया है कि यह अभ्यास ग्रीक वायु सेना और रक्षा मंत्रालय के ग्रीक एयर टैक्टिक्स सेंटर के नेतृत्व में पूरा किया जाएगा। ज्‍वॉइन्‍ट एक्‍सरसाइज 18 अप्रैल से शुरू होकर 28 अप्रैल को खत्‍म होगी।

ग्रीस के राफेल और एफ-16
भारत और ग्रीस के बीच पिछले कई सालों से बेहतर रक्षा संबंध हैं। दोनों देश रक्षा सहयोग को और आगे बढ़ाने के मकसद से इस अभ्‍यास को आय‍ोजित करा रहे हैं। भारतीय वायुसेना अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए पांच सुखोई-30एमकेआई फाइटर जेट्स को रवाना करने का मन बनाया है। कहा जा रहा है कि से जेट्स ग्रीस और भूमध्यसागर पर कई जटिल अभियानों को अंजाम देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here