सावन का महीना शुरू हो चुका है।इस महीने में भगवान शिव उपासना करने से जीवन में आ रही कई प्रकार समस्या दूर हो जाती है और साधकों को सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है इसके साथ ही सावन के पवित्र महीने में लाखों की संख्या में शिव भक्त कठिन कावड़ यात्रा कर भगवान शिव को जल अर्पित करते हैं। इसी के चलते शुक्रवार की सुबह 7 बजे नगर के शिव साई मंदिर से शंकर घाट के लिए चौरसिया समाज महिला मंडल द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा के संबंध में वंदना चौरसिया ने बताया कि यह पहला वर्ष है सुख समृद्धि की कामना को लेकर सावन मास के अवसर पर शुक्रवार की सुबह शिव साई मंदिर से कावड़ यात्रा निकाली गई । जो वैंगनगा नदी पहुंची जो नदी से जल लेकर शंकर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इस दौरान सुनीता चौरसिया शारदा चौरसिया साधना चौरसिया कामिनी चौरसिया दीप्ति चौरसिया श्री लता चौरसिया विवाह चौरसिया गीता चौरसिया सरिता चौरसिया सरोज चौरसिया सहित महिला सदस्य गण उपस्थित थे।











































