अंतरराष्ट्रीय स्तर की पढ़ाई उपलब्ध कराने की मंशा से मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल भोपाल द्वारा कक्षा ग्यारहवीं वर्ष 2023-24 छात्रावासी विद्यालयों में सुपर 100 योजना के अंतर्गत प्रवेश चयन परीक्षा का आयोजन 2 जुलाई रविवार को मुख्यालय के दो परीक्षा केन्द्र उत्कृष्ट विद्यालय और महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में किया गया।
गौरतलब हो कि पिछले कुछ साल पहले मेधावी छात्रों के लिए ‘सुपर 100’ नामक योजना शुरू की गई थी। जिसके तहत ऐसे छात्र जिनका नाम 10 वीं कक्षा की मेरिट लिस्ट में पहले और दूसरे स्थान पर था, उन्हें भोपाल और इंदौर के सबसे प्रसिद्ध सरकारी स्कूल में कक्षा 11 वीं और 12 वीं में मुफ्त में एडमिशन मिलता था, किन्तु इस साल इस योजना में कुछ संशोधन किया गया है। इस साल 10 वीं कक्षा के मेधावी छात्र जिनका नाम मेरिट लिस्ट में शामिल है। उन्हें सुपर 100 योजना का हिस्सा बनने के लिए एक और परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले 100 विद्यार्थियों को भोपाल के शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और इंदौर शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सरकारी स्कूलों में मुफ्त में एडमिशन और अन्य कोचिंग दी जाएगी। सुपर हंड्रेड परीक्षा आयोजन के संबंध में समन्वय संस्था महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालाघाट के प्रभारी प्राचार्य मनोज जैन ने बताया कि सुपर-100 चयन परीक्षा के लिए मुख्यालय में उत्कृष्ट विद्यालय और महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय को केन्द्र बनाया गया है। जहां 2 जुलाई और 3 जुलाई को परीक्षा आयोजित की जायेगी। दो जुलाई को आयोजित जेईई की परीक्षा में एमएलबी विद्यालय में 224 परीक्षार्थियों में 203 परीक्षार्थी उपस्थित और 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि उत्कृष्ट विद्यालय में 246 परीक्षार्थियो में 218 परीक्षार्थी उपस्थित और 28 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। जबकि 3 जुलाई को नीट की कोचिंग परीक्षा के लिए एमएलबी विद्यालय में 398 एवं क्लेट की कोचिंग परीक्षा के लिए 46 और उत्कृष्ट विद्यालय में नीट की कोचिंग परीक्षा के लिए 364 और क्लेट की कोचिंग परीक्षा के लिए 61 परीक्षार्थी दर्ज है।