भारतीय टीम को एशिया कप के आखिरी सुपर-4 मैच में 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 265/8 रन बनाए। जवाब में उतरी टीम इंडिया 49.5 ओवर में 259 पर सिमट गई।
266 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा। रोहित शर्मा 0 पर अपना विकेट गंवा बैठे। तीसरे ओवर में तिलक वर्मा 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दोनों को तंजीम हसन ने आउट किया। 17 रन पर दो विकेट गिरने के बाद शुभमन और केएल राहुल ने पारी संभाला। दोनों के बीच 87 गेंद पर 57 रनों की साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप को शेख हसन ने केएल राहुल 19 रन को आउट कर तोड़ा।
शुभमन गिल (121) रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शेख मेहदी हसन ने तौहीद के हाथों कैच कराया। यह गिल की पांचवीं वनडे सेंचुरी है। रवींद्र जडेजा 7 रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन 5 रन को मेहदी हसन ने आउट किया। सूर्यकुमार यादव 26 रन पर शाकिब की गेंद पर बोल्ड हुए। अक्षर पटेल 42 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मुश्तफिजुर ने तंजीद के हाथों कैच कराया। शार्दूल ठाकुर 11 रन पर मुश्तफिजुर का शिकार बने।
कप्तान शाकिब अल हसन ने 80 रनों की पारी खेली। जबकि तौहीफ 54 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय गेंदबाजों में शार्दूल ठाकुर ने 3 विकेट झटके। मोहम्मद शमी को 2 सफलता मिली।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच में विराट कोहली, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या को रेस्ट दिया गया है। उनकी जगह तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्ण को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।