द कपिल शर्मा शो इन दिनों कई कारणों से चर्चा में है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने दावा किया कि कॉमेडियन ने उन्हें शो में बुलाने से इनकार कर दिया। हाल ही में ऐसी अफवाहें भी थीं कि शो ऑफ एयर हो सकता है। इस बीच नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti), कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का साथ छोड़ सकती हैं। उन्हें एक बंगाली शो होस्ट करने का ऑफर मिला है।
लंबे समय से कपिल के शो का हिस्सा
सुमोना चक्रवर्ती, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल का हिस्सा रही है। उसमें एक्ट्रेस ने मंजू शर्मा का किरदार निभाया था। अब द कपिल शर्मा शो में सुमोना सरला गुलाटी का रोल कर रही है, दो अपने पड़ोसी कपिल से बहुत प्यार करती है।