सुविधाओं का मोहताज फायर स्टेशन

0

जिले में आगजनी की घटनाओं को लेकर फायर स्टेशन की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता लेकिन वर्तमान में फायर स्टेशन अपने अस्तित्व की तलाश कर रहा है वही फायर स्टेशन में कार्यरत दो दर्जन कर्मचारी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में बेहतर सेवाएं देने का प्रयास कर रहे हैं आपको बताएं की नगर पालिका के निर्देशों के तहत जिला मुख्यालय में फायर स्टेशन की व्यवस्था की गई थी।

लेकिन काफी साल बीत जाने के बाद भी फायर स्टेशन में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है जिसको लेकर फायरमैन मायूस है जहां एक और उन्हें 3 माह से ड्रेस सहित अन्य सुरक्षा सामग्रियों से वंचित रखा गया है वहीं दूसरी ओर कड़ाके की ठंड में बगैर इंतजाम किए हुए फायर स्टेशन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं इस संदर्भ में फायरमैन गौतम ब्रम्हे ने बताया कि उन्हें फायर स्टेशन में काम करते 8 साल बीत चुके हैं लेकिन इन सालों में फायर स्टेशन की व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं आया है जिसके कारण हमेशा ही कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है जिस के संदर्भ में नगर पालिका प्रशासन को कई बार आवेदन दिए जा चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here