शहर में चाहे कोई भी वार्ड हो वहां निवासरत व्यक्तियो को मूलभूत सुविधाएं प्रदान कराना होता है, नगरपालिका अपने स्तर पर सभी वार्डों में सुविधाएं उपलब्ध कराती है लेकिन उन कालोनियों में नगरपालिका सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पाती है जो नगरपालिका को हैंडोवर ही नहीं हुई है। यही कारण है कि नगर के पुलिस लाइन चौक के समीप रेंजर कॉलेज के पीछे स्थित संजय सरोवर स्थाई कॉलोनी में निवासरत लोग मूलभूत सुविधा से आज भी वंचित है।
शहर की प्रमुख एरिया में निवासरत लोग और वह भी कई वर्षों से मूलभूत सुविधाएं सड़क पानी सफाई आदि सुविधाओं से महरूम हो तो यह निश्चित ही सवाल खड़े तो करता ही है। वैसे तो यह कॉलोनी वार्ड नंबर 13 में आती है यहां के लोग वार्ड नंबर 13 के पार्षद को चुनने के लिए वोट करते हैं लेकिन नगरपालिका को यह कॉलोनी हैंडोवर नहीं होने के कारण नगरपालिका द्वारा इस कॉलोनी में सुविधाएं उपलब्ध कराने ध्यान नहीं दिया जाता है। संजय सरोवर स्थाई कॉलोनी में निवासरत लोग पिछले 15 वर्षों से निवास कर रहे हैं लेकिन वहां की स्थिति में कुछ भी सुधार नहीं हुआ है। सड़क नहीं होने के कारण बारिश के समय में इन लोगों को कीचड़ का सामना करना पड़ता है वही पानी की समस्या वहां आए दिन बनी रहती है।
संजय सरोवर स्थाई कॉलोनी निवासी लोगों ने बताया कि यहां पानी और सड़क की समस्या लंबे समय से हैं यहां गार्डन के लिए स्थान है लेकिन गार्डन जैसी कोई भी सुविधा नहीं है। यहां तक की साफ सफाई नहीं होने से खेलने के लिए बच्चों को परेशान होना पड़ता है, सुअर की संख्या ज्यादा हो गई है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। इस समस्या को कई बार नगरपालिका में एवं संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने बोला गया लेकिन यहां सुविधाएं उपलब्ध कराने कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।