मुंबई. साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही थी। सुशांत सिंह राजपूत की खास दोस्त रही कृति सेनन ने उनकी मौत के बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। कृति सेनन ने कहा 2020 उनके लिए सबसे खराब साल था।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कृति सेनन ने कहा, ‘सुशांत की मौत के बाद चारों ओर इतना शोर था कि मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहती थी। यह सब उस मुकाम पर पहुंच गया था, जहां लोगों ने संवेदनशील होना बंद कर दिया था।’
कृति सेनन आगे कहती हैं, ‘चारों तरफ बहुत नकारात्मकता थी। मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहती थी। जो मैं महसूस कर रही थी केवल मैं ही जानती हूं। इसे मैं केवल अपने तक ही रखना चाहती थीं।

सबसे खराब साल था 2020
कृति सेनन आगे कहती हैं, ‘2020 मेरी जिंदगी का सबसे खराब साल था। अगर मेरे हाथ में होता तो मैं इस साल को मैं अपनी जिंदगी से मिटा देना चाहती हूं।’ कृति कोरोना से भी संक्रमित हो गईं थीं।’
कृति के मुताबिक, ‘सबेस मुश्किल था एक कमरे में 14 दिन तक क्वारंटाइन रहना। जब मैं कोरोना से संक्रमित हुई तो उस वक्त मैं घर पर ही थीं। मैंने फिल्म की शूटिंग खत्म कर दी थी। इसके अलावा मैं शूटिंग के बीच में बीमार नहीं पड़ी।’

इन फिल्मों में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन अब हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में कृति सेनन के अलावा वरुण धवन लीड रोल में होंगे। कृति इसके अलावा राजकुमार राव के साथ भी फिल्म में नजर आएंगी।
कृति सेनन मीमी की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में कृति सेनन के अलावा साई तमहाकर और पंकज त्रिपाठी अहम रोल में हैं। कृति फिल्म में सेरोगेट मदर का किरदार निभा रही हैं।