इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी और पूर्व मिस यूनीवर्स सुष्मिता सेन की शादी की खबरों से परिवार वाले भी हैरान हैं। ललित मोदी ने गुरुवार को अपने एक ट्वीट में सुष्मिता से शादी की घोषणा की थी। इस घोषणा पर सुष्मिता के भाई राजीव सेन भी हैरान हैं। राजीव का कहना है कि उन्हें इस बारे में नहीं मामूम था। वहीं अभिनेता रणवीर सिंह ने ललित मोदी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए दिल और नजर वाला इमोजी बनाया है। इससे साफ हो गया है कि उन्हें यह जोड़ी पसंद है।
राजीव ने कहा , मैं स्वयं इस बारे में समझ नहीं पा रहा हूं। मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता है। सुष्मिता से बात करने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा। वहीं सुष्मिता की भाभी चारू असोपा भी इस रिलेशनशिप को लेकर हैरान हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि मुझे इस पर अभी कोई बात नहीं करनी है।
इससे पहले ललित मोदी ने अपनी और सुष्मिता सेन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “एक बेहद व्यस्त वैश्विक दौरे के बाद वापस लंदन लौटा हूं। मैं अपनी प्रेमिका सुष्मिता के साथ एक नए जीवन की शुरुआत करने जा रहा हूं। इसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।” ललित मोदी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर सुष्मिता के साथ उनकी शादी होने के कयास लगाए जाने लगे थे। गौरतलब है कि आईपीएल में भ्रष्टाचार के मामले में फंसने के बाद से ही ललित मोदी लंदन चले गये थे। उन्होंने भारत में आईपीएल क्रिकेट की शुरुआत की थी।










































