गर्मी की शुरुआत होते ही जैसे बिजली लोगों के लिए एक अति महत्वपूर्ण सुविधा के रूप में काम आती है ऐसे में लोगों को उम्मीद रहती है कि बिजली वितरण कंपनी के कर्मचारी अधिकारी उनकी हर समस्या का निराकरण समय रहते कर दें। लेकिन मैदानी स्तर पर कई बार ऐसा होता नहीं। जिस कारण लोग परेशान होकर स्वयं जान जोखिम में डालकर बिजली की मरम्मत करने का खतरा मोल लेते हैं।
ऐसा ही कुछ वाक्य बीते 2 दिनों से लालबर्रा तहसील के अंतर्गत आने ग्राम पंचायत बगदई अंतर्गत सेलवा गांव में दिखाई दे रहा है। जहां पर रबी की फसल सूखता देख ग्रामीणों ने स्वयं ही ट्रांसफार्मर और तार की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया।
ऐसा नहीं है कि सेलवा के लोगों द्वारा बिजली वितरण कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों को इस बात की भी लिखित और मौखिक जानकारी नहीं दी गई हो। लेकिन जब बिजली वितरण कंपनी द्वारा बेरुखी दिखाई गई और समय रहते मरम्मत कार्य नहीं किया गया तो मरता क्या न करता की तर्ज पर सेलवा के लोगों ने सामने आकर अपनी फसल बचाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर बिजली मरम्मत का बीड़ा उठा लिया।
आपको बता दें कि इस दौरान सब कुछ सुरक्षा के मापदंडों को ताक पर रखकर किया गया इस बात का वीडियो बकायदा ग्रामीणों द्वारा बनाया गया और हम तक पहुंचाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि जितने भी लोग बिजली मरम्मत का कार्य कर रहे हैं उनमें से कोई भी बहुत अधिक प्रशिक्षित इलेक्ट्रीशियन नहीं है। फिर भी उनके द्वारा यह कार्य किया गया शुक्र इस बात का है कि इस दौरान कोई अनहोनी नहीं घटी।
वीडियो में आप साफ देख सकते है कि ट्रांसफार्मर सुधारने की ग्राम के लोगों द्वारा भारी कोशिश की जा रही है यही नही लोगो द्वारा विद्युत पोल पर चढ़कर सुधार कार्य करने का प्रयास किया जाता लेकिन समस्या हल नही हो रही है। आपको बताये कि विद्युत पोल पर सुधार कार्य किये जाने के दौरान कई बार घटनाएं हो चुकी है इसके बावजूद भी ग्रामीणों द्वारा खुद ही जोखिम उठाते हुए विद्युत सुधार कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे इसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।
इसके संबंध में मोबाइल पर चर्चा करने पर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एम ए कुरैशी ने बताया कि यह सही बात है ग्रामीणों को खुद ही विद्युत पोल पर चढ़कर सुधार कार्य नहीं करना चाहिए। इससे कभी भी घटना हो सकती है। विद्युत विभाग के अधिकारी को समस्या बताना चाहिए, यह विषय हमारे संज्ञान में आया है तत्काल ही लालबर्रा के विद्युत विभाग के अधिकारी को इसकी जानकारी देकर ट्रांसफार्मर का सुधार कार्य करवाकर समस्या का समाधान किया जायेगा।