परसवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले गांव बीजाटोला स्थित एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने मकान के अंदर रखें सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी गये जेवरात की कीमत करीब 80हजार रूपये बताई गई है। परसवाड़ा पुलिस ने नंदकिशोर खरे 61 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजाटोला निवासी नंदकिशोर खरे सब्जी भाजी का धंधा करते हैं। 2 दिसंबर को 3 बजे करीब नंदकिशोर खरे अपने परिवार के साथ अपनी रिश्तेदारी में गोंदिया शादी में शामिल होने चले गए थे। 7 दिसंबर को 8:00 बजे नंदकिशोर खरे अपने परिवार के साथ अपने घर बीजाटोला पहुंचे। देखें मकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर सामान बिखरे हुए थे चोरों ने घर के अंदर रखी अलमारी का लाकर तोड़कर सोने का नेकलेस, मंगलसूत्र, एक छोटा मंगलसूत्र, सोने का रानी हार, कान के बाली, एक जोड़ी कंगन, सोने की नथ सोने की माथे की बिंदिया, चांदी की पायल चोरी कर लिए चोरी गए सोने चदी के जेवरात की कीमत80 हजार रुपए बताई गई है ।परसवाड़ा पुलिस ने नंदकिशोर पिता संतलाल खरे 61 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।