सूने मकान से दो लाख की चोरी का पुलिश ने किया खुलासा ,

0

उपनगरी क्षेत्र बूढ़ी वार्ड नंबर 1 में बीते दिनों सूने मकान से चोरो द्वारा नगद एक लाख और एक लाख के जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए महज कुछ दिनों में चोरी का खुलासा करते हुए चोरों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है

आपको बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले उपनगरी क्षेत्र बूढ़ी वार्ड नंबर 1 में बीते दिनों चोरों द्वारा सूने मकान का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिस पर कोतवाली पुलिस के द्वारा बताया गया की प्रार्थी रविशंकर पिता दुरगलाल चावले ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 23 से 26 मई के बीच वह अपने रिश्तेदारी में लामता गया हुये था। और जब 27 मई की सुबह घर आकर उन्होंने देखा की उनके घर का ताला टूटा हुआ है और आलमारी के लाकर में एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी कान के सोने के झाले, एक नग सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी और एक जोड़ी चांदी की पायल गायब है। साथ ही वहां रखी एक लाख रुपये की नगद राशि भी नहीं है। रविशंकर चावले एक आटो पार्ट का काम करता है और उनकी पत्नी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रहकर पढ़ाई कर रही है। प्रार्थी का परिवार सिवनी जिले के ग्राम जावना में रहता है। चोरी मामला दर्ज कर पुलिस ने अज्ञात आरोपित की पतासाजी की। संदेह के आधार पर सोमवार देर रात ग्राम भटेरा निवासी इरशाद पिता गफ्फार शेख उम्र-30 को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसे चोरी करना कबूला। मंगलवार को इरशाद को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

एक आरोपी अभी भी है फरार-
जब कड़ी पूछताछ पुलिस द्वारा की गई तो इरशाद ने बताया कि उसने नशे का शाैक और अय्याशी के लिए महाराष्ट्र के तिरोड़ा निवासी आकाश कड़ाऊ उर्फ छोटा इक्का के साथ वारदात को अंजाम दिया था। आरोपितों ने जमीन खोदने वाली कुदाली से घर का ताला तोड़ा था, जिसके बाद उन्होंने कुछ मिनटों में घर में रखा जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। आकाश उर्फ छोटा इक्का की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, इरशाद से चोरी की एक लाख नगदी राशि में सिर्फ छह हजार रुपये ही जब्त हुए हैं। जबकि जेवर में एक मंगलसूत्र, कान के झाले और एक अंगूठी बरामद हुई है। बताया गया कि इरशाद पर चोरी का यह पहला मामला है जबकि आकाश कड़ाऊ आदतन अारोपित है, जिस पर हत्या का मामला भी दर्ज है।

जब इस संबंध में थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत से दूरभाष पर चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले बूढ़ी के एक सूने मकान में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था जिस पर प्रार्थी द्वारा थाने पहुंचकर चोरी की घटना को लेकर शिकायत की गई थी जिसमें पुलिस द्वारा तत्परता से मामले को लेते हुए अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर उक्त विषय की छानबीन शुरू कर दी गई एवं भटेरा निवासी इरशाद पर शक होने पर उसे भटेरा रेलवे क्रॉसिंग के पास से उठा कर लाया गया और कड़ी पूछताछ में इरशाद द्वारा चोरी करना कबूल किया गया जिसमें एक और चोर इनके साथ इस मामले में लिप्त है जिसको लेकर के बहुत जल्द पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर लेगी इस चोरी के खुलासे में एएसआइ अजय कुमार डहेरिया, आरक्षक शैलेष गौतम, गजेंद्र माटे द्वारा मामले में सराहनीय भूमिका रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here