मोदी सरनेम मानहानि केस में आखिरकार राहुल गांधी ने सूरत की कोर्ट के फैसले को चुनौती देने का फैसला कर ही लिया। इसी सजा के बाद कांग्रेस नेता को अपनी संसद सदस्यता भी गंवाना पड़ी थी।
प्रियंका वाड्रा रहेंगी मौजूद
कांग्रेस खेमे से मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी मानहानि मामले में मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा सुनाई गई दो साल की सजा के खिलाफ सूरत की ही सत्र अदालत में चुनौती देते हुए सोमवार को अपील दायर करेंगे। अपील याचिका दायर किए जाने के दौरान राहुल खुद भी सत्र अदालत में मौजूद रहेंगे।राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा भी सूरत जाएंगी। इससे पहले राहुल गांधी ने रविवार को अपनी मां और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। राहुल ने सोनिया से दिल्ली के एक होटल में मुलाकात की। दोनों की बातचीत डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली।