पूरे देश मंे हीरो सेकंड डिवीजन लीग मैच खेले जा रहे है। जिसमें ग्रुप-बी के तीन मैेच बालाघाट में खेले जा रहे है। जिसमें गत दिवस 9 अप्रैल को खेले गये पहले मैच में शिलांग लाइजोंग ने मैच खेला था। जिसमें 01-00 से बालाघाट डायमंड रॉक एकेडमी को पराजित किया था। जबकि 14 अप्रैल को बालाघाट डायमंड रॉक एकेडमी और ईस्ट बंगाल के बीच खेले गये दूसरे मैच में ईस्ट बंगाल ने 03-01 से डायमंड रॉक एकेडमी बालाघाट को पराजित किया।
दोपहर 03 बजे से शहर के मुलना ग्रास फिल्ड मैदान में ईस्ट बंगाल और डायमंड रॉक एकेडमी बालाघाट के बीच खेले गये मैच में बतौर मुख्य अतिथि नूतन कला निकेतन अध्यक्ष रूप बनवाले, विशिष्ट अतिथि सुभाष गुप्ता, एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष नरेश धुवारे, महाविद्यालय क्रीडा अधिकारी जसबीरसिंह सौंधी के अलावा मंच पर मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ अध्यक्ष त्रिलोकचंद कोचर, सचिव अमित देव उपस्थित थे। जहां सर्वप्रथम डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अतिथि देवो भवः की परंपरा का निर्वहन करते हुए मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ सचिव सुनिल यादव द्वारा बारी-बारी से सभी अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया।
मैच के प्रथम हॉफ में ईस्ट बंगाल ने पहला गोल कर अपनी बढ़त को बरकरार रखा। सेकंड हॉफ में डायमंड रॉक एकेडमी ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया, लेकिन ईस्ट बंगाल के तेज और पॉसिंग गेम के चलते बालाघाट डायमंड एकेडमी अपने गोल पोस्ट को सुरक्षित नहीं कर सकी ओर सेकंड हॉफ में अल्प अंतराल में ही ईस्ट बंगाल ने दो गोल दागकर मैच में दो गोल से बढ़त बना ली। मैच समाप्ति के बाद ईस्ट बंगाल 03 और बालाघाट ने 01 गोल ही कर सकी।
मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ अध्यक्ष त्रिलोकचंद कोचर ने बताया कि 12 साल के लंबे संघर्ष के बाद बालाघाट द डायमंड रॉक फुटबॉल एकेडमी को आई-लीग में खेलने का मौका मिला हैं। ग्रुप-बी में शामिल द डायमंड रॉक फुटबॉल एकेडमी बालाघाट आई-लीग टूर्नामेंट में कुल 6 मैच खेल रही है। जिसमंे तीन मैच बाहर खेलेगी। जबकि तीन मैच होम ग्राउंड में खेलेगी। आज होम ग्राउंड में बालाघाट द डायमंड रॉक फुटबॉल एकेडमी अपना दूसरा मैच ईस्ट बंगाल के साथ खेला गया। जिसमें ईस्ट बंगाल ने 03-01 से बालाघाट डायमंड रॉक एकेडमी को पराजित किया। होम ग्राउंड पर बालाघाट डायमंड रॉक एकेडमी का तीसरा मैच आगामी 29 अप्रैल को यूनाईटेड स्पोटर््स कलकत्ता से होगा।