सेना प्रमुख बनने के बाद बाजवा के परिवार पर हुई पैसों की बारिश, बहू शादी से पहले ही बनी अरबपति

0

एक ओर पाकिस्तान के आर्थिक बदहाली की कगार पर पहुंचने की खबरें सुर्खियां बनी हुई हैं, तो वहीं दूसरी ओर देश के हुक्मरानों पर पैसों की बरसात हो रही है। यह दावा एक खोजी वेबसाइट ने किया है। वेबसाइट ने 29 नवंबर को रिटायर होने जा रहे पाक सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा के परिवार की संपत्ति का जो खुलासा किया गया है, उसने सभी को चौंका दिया है। सबसे ज्यादा चर्चा बाजवा की बहू की हो रही है, जो महज नौ दिनों में ही अरबपति बन गईं हैं।
आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे संभव है। वेबसाइट ने आंकड़ों के साथ दावा किया है कि जनरल बाजवा की बहू महनूर साबिर की दौलत एक झटके में जीरो से एक अरब रुपये तक पहुंच गई। महनूर इतनी संपत्ति की मालकिन शादी के ठीक हफ्तेभर पहले बनीं, जो चौंकाने वाला है। रिपोर्ट की मानें तो महनूर साबिर की संपत्ति अक्टूबर 2018 में शून्य थी, लेकिन दो नवंबर 2018 तक यह बढ़कर 127.1 करोड़ रुपये हो गई।
पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली महनूर साबिर के कुछ ही दिनों में अरबपति बनने के बारे में पूरा खुलासा किया गया है। इसमें कहा गया है कि सेना प्रमुख बाजवा की बहू बनने से ठीक नौ दिन पहले ही महनूर अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गई थीं। अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में उनके पास बिल्कुल भी दौलत नहीं थी, यानी महनूर शून्य संपत्ति की मालकिन थी। लेकिन 2 नवंबर 2018 को जब उनकी शादी बाजवा के बेटे से हुई थी, तो वे एकदम से एक अरब रुपए से ज्यादा नेटवर्थ वाली महिला बन गईं।
रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि जनरल बाजवा के बेटे से निकाह से ठीक नौ दिन पहले ही 23 अक्टूबर 2018 को उसके नाम पर गुजरांवाला में आठ डीएचए प्लॉट बैक-डेट में आवंटित किए गए थे। यही नहीं इसी दिन महनूर 2015 की बैक-डेट में वह एक कॉन्स्टिट्यूशन वन ग्रैंड हयात अपार्टमेंट मालकिन भी बनीं। इस वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट की मानें तो महनूर साबिर के पास 34 करोड़ रुपए की कृषि भूमि, डीएचए लाहौर के फेज 7 सेक्टर सी में 49 करोड़ के सात कमर्शियल प्लॉट, करीब 7 करोड़ का ग्रैंड हयात इस्लामाबाद अपार्टमेंट, डीएचए गुजरांवाला में 7.2 करोड़ के आठ प्लॉट और एक कंपनी में 15 लाख रुपए के 15,000 शेयर हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा आगामी 29 नवंबर को रिटायर होने जा रहे हैं। उनकी नियुक्ति सन 2016 में हुई थी और वह छह साल से पाकिस्तानी सेना की कमान संभाल रहे हैं। लेकिन, रिटायर होने से पहले बाजवा अपनी उपलब्धियों के साथ ही बेशुमार संपत्ति को लेकर विवादों में घिर गए हैं। पाकिस्तानी खोजी वेबसाइट के मुताबिक, जनरल बाजवा और उनके परिवार के 2013 से लेकर 2021 तक के संपत्ति दस्तावेज सार्वजनिक किए गए हैं। इनमें पाकिस्तान और विदेशों में बाजवा और उनके परिवार की कुल संपत्ति 12.7 अरब रुपये बताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here