सेनेगल के अनुभवी फुटबॉलर सादियो माने विश्वकप से बाहर हुए

0

सेनेगल के अनुभवी फुटबॉलर सादियो माने विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। माने पैर की सर्जरी के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं। उनके क्लब बायर्न के अनुसार माने के दाहिने पैर की सर्जरी हुई है। उन्हें जर्मन लीग के मैच में वेडर ब्रेमेन के खिलाफ मुकाबले में यह चोट लगी थी।
वहीं बायर्न ने कहा, ‘‘ अग्रिम पंक्ति का यह खिलाड़ी सर्जरी के कारण अब विश्व कप में सेनेगल की ओर से नहीं खेल पायेगा। उन्हें अब कुछ दिनों में म्यूनिख में रिहैबिलिटेशन (उपचार से उबरने की प्रक्रिया) शुरू करनी रहेगी। ’’ वहीं सेनेगल टीम के चिकित्सक मैनुअल अफोंसो ने इससे पहले कहा था कि माने विश्व कप के कुछ मैचों में खेलेंगे पर अब इसकी सभी संभावनाएं समाप्त हो गयी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने एमआरआई देखा है जिसमें उनके उबरने की प्रक्रिया उम्मीदों के अनुरुप नहीं है।’’ सेनेगल की टीम सोमवार को अपने पहले ग्रुप ए में मैच में नीदरलैंड से खेलेगी उसके पहले ही माने का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है। इसके बाद उसका सामना कतर और इक्वाडोर से होगा। माने साल 2012 से ही सेनेगल फुटबॉल टीम की ओर से खेल रहे हैं। उनके नाम 96 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 36 गोल हैं। इसी सत्र में वह बायर्न म्यूनिख से जुड़े हैं। इस क्लब की ओर से उन्होंने 14 मुकाबलों में 6 गोल किये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here