लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभाकक्ष में बुधवार को विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम बीएमओं डॉ. ऋत्विक पटेल, सेवानिवृत्त एएनएम श्रीमती पी सोलंकी, एनपी सोलंकी एवं अन्य चिकित्सकों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। इस विदाई समारोह कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों ने सेवानिवृत्त एएनएम श्रीमती पी सोलंकी का तिलकवंदन करने के बाद शाल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर विदाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। आपकों बता दे कि सेवानिवृत्त एएनएम श्रीमती पी सोलंकी की प्रथम नियुक्ति १९८८ में छिंदवाड़ा जिले के सौंसर विकासखण्ड के ग्राम सोरेवानी में हुई थी जहां अपनी सेवाएं दी। जिसके बाद सन् १९९५ में स्थानांतरण होकर लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ हुई थी। जहां अपनी सेवाएं देते हुए ३१ मई को ६२ वर्ष की आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हो चुके है। इस तरह से श्रीमती पी सोलंकी ने ३७ वर्ष तक स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं प्रदान की है। जिन्होने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत होने वाले समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों में आगे बढक़र टीकाकरण सहित क्षेत्रीयजनों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की है। साथ ही कोरोनाकाल में टीकाकरण का सफल क्रियान्वयन कर संस्था को गौरवांवित भी किया है एवं स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान की है। विदाई समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित चिकित्सकों ने सेवानिवृत्त एएनएम श्रीमती पी सोलंकी के कार्योंकी सराहना करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं सेवानिवृत्त एएनएम श्रीमती पी सोलंकी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एक ऐसा विभाग है जिसमें हम लोगों को मरीजों एवं क्षेत्रीयजनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना होता है और मैंने टीकाकरण सहित अन्य कार्य पूरी ईमानदारी से किया है। साथ ही इस विभाग में काम करते हुए मुझे बहुत कुछ सीखने को भी मिला है इसलिए आप सभी भी वरिष्ठ चिकित्सकों के मार्गदर्शन में काम करते हुए क्षेत्रीयजनों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर शासन की योजनाओंं का लाभ दिलवाना चाहिए।