सेवानिवृत्त होने पर प्राचार्य लक्ष्मीचंद मानवटकर को दी गई विदाई

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय स्थित सीएम राइज स्कूल लालबर्रा में शनिवार को विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी वायआर गजभिये, बीआरसी श्रीराम तुरकर, सीएम राइज स्कूल लालबर्रा के सेवानिवृत्त प्राचार्य लक्ष्मीचंद मानवटकर सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। इस विदाई समारोह कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सेवानिवृत्त हुए प्राचार्य लक्ष्मीचंद मानवटकर का तिलकवंदन करने के बाद शाल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर विदाई दिये और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आपकों बता दे कि सीएम राइज स्कूल लालबर्रा के सेवानिवृत्त प्राचार्य लक्ष्मीचंद मानवटकर की प्रथम नियुक्ति २ जनवरी १९८६ में हायर सेकेण्डरी स्कूल किरनापुर में व्याख्याता के पद पर हुई थी, जहां जून १९८९ तक अपनी सेवाएं दिये। जिसके बाद २ अगस्त से २ दिसंबर तक बोडीकला, १० मई १९९० से अगस्त २००५ तक एमएलबी स्कूल सिवनी में प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्य किये। साथ ही सिवनी जिले में समन्वयक संस्था में मूल्यांकन अधिकारी बनकर अपनी सेवाएं प्रदान की है। जिसके बाद पदोन्नत होकर अगस्त २००५ से अगस्त २००६ तक राजगढ़ में डीपीसी पद पर कार्य किया है एवं सितंबर २००६ से मार्च २००७ तक नेताजी हायर सेकेण्डरी स्कूल सिवनी में प्राचार्य के पद पर अपनी सेवाएं प्रदान करने के बाद वहां से स्थानांतरण होकर अप्रैल २००७ से दिसंबर २००७ तक हाई स्कूल बंडोल, जनवरी २००८ से अक्टूबर २०१३ तक मारबोड़ी में, नवंबर २०१३ से अगस्त २०१९ तक कायदी, सितंबर २०१९ से नवंबर २०२२ तक उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट एवं नवंबर २०२२ से २९ मार्च २०२५ तक सीएम राइज स्कूल लालबर्रा में प्राचार्य के पद पर सेवाएं देते हुए ६२ वर्ष की आयु पूर्ण होने पर श्री मानवटकर जी शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए है। वहीं ३१ मार्च को अवकाश होने के कारण सेवानिवृत्ति के दो दिन पूर्व २९ मार्च को स्कूल में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित कर सेवानिवृत्त प्राचार्य लक्ष्मीचंद मानवटकर को विदाई दी गई। साथ ही उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्योंकी सभी ने सराहना भी की है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सेवानिवृत्त प्राचार्य लक्ष्मीचंद मानवटकर के कार्योंका सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं सेवानिवृत्त प्राचार्य लक्ष्मीचंद मानवटकर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ६२ वर्ष तक अपनी सेवाएं दिया हूं, इस दौरान विभिन्न जिलों के शासकीय स्कूलों में पदस्थ रहकर शिक्षकों के सहयोग से बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उचित मार्गदर्शन एवं शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाया गया है। साथ ही इस विभाग में रहते हुए बहुत कुछ सीखने को भी मिला है इसलिए मैं सभी शिक्षकों से कहना चाहूंगा कि अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ करे और बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें क्योंकि आपके द्वारा जो शिक्षा प्रदान की जायेगी उस शिक्षा को प्राप्त कर बच्चें अपना बेहतर भविष्य बनायेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here