सैफ अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप के भारतीय टीम घोषित

0

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में पांच सितंबर से शुरू हो रही सैफ अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए 23 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित कर दी गयी है। मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडीस ने टीम की घोषणा करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत की है। सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग लेने को लेकर काफी उत्साहित हैं। हमारा लक्ष्य सैफ चैंपियनशिप जीतना और ग्रुप में शीर्ष पर रहकर एएफसी अंडर-17 चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करना है।
कोच ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों ने पिछले कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की है। वे इस टूर्नामेंट में भाग लेने को लेकर काफी उत्साहित हैं। हमारा लक्ष्य सैफ चैंपियनशिप जीतना और ग्रुप में शीर्ष पर रहकर एएफसी अंडर-17 चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करना है।’’ भारत इस टूर्नामेंट के पहले दिन भूटान से खेलेगा। इसका फाइनल मुकाबला 16 सितंबर को खेला जाएगा।
टीम इस प्रकार है:
गोलकीपर: साहिल, जुल्फिकार गाजी, तजामुल इस्लाम।
डिफेंडर्स: रिकी मीतेई, मुकुल पंवार, मनजोत सिंह धामी, बलकरण सिंह, सूरज कुमार सिंह, चंदन यादव।
मिडफील्डर: गुरनाज सिंह ग्रेवाल, कोरौ सिंह, लालपेखलुआ, वनलालपेका गुइटे, बोबी सिंह, मालेमंगम्बा सिंह थोकचोम, हुजफा अहमम डार, नगारिन शाजा, डैनी मेइतेई, ललमिंगचुआंगा फनाई, फैजान वाहिद, ओबेद मांगमिन्हाओ हाओकिप।
फॉरवर्ड: थांगलसुन गंगटे, अमन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here