वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरझड़ के सोनबाटोला में 21 मार्च को मां भगवती की प्रतिमा के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा सोनबाटोला के माता मंदिर से निकाली गई। जो डीजे और बाजे की थाप पर निकली जिसने सोनबाटोला के विभिन्न चौक चौराहों और गलियों का भ्रमण कर मुख्य मार्ग होते हुए मुरझड़ ग्राम का भ्रमण कर वापस मंदिर पहुंची जहां पर कलश शोभायात्रा का समापन किया गया। विदित हो कि यह कलश शोभायात्रा मां भगवती की प्रतिमा स्थापना के तहत निकाली गई थी जहां पर चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन प्रतिपदा के अवसर पर मां भगवती की प्रतिमा स्थापित की जानी है। जिसके तहत कलश शोभायात्रा निकालकर मां जगत जननी की प्रतिमा का कलश शोभायात्रा के साथ ग्राम भ्रमण कराया गया। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा जगह जगह प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई। पद्मेश से चर्चा में दुर्गादिन राहंगडाले ने बताया कि सोनबाटोला में नाले के पास में विभिन्न भगवानों के मंदिर की स्थापना की गई थी जहां पर मां भगवती की प्रतिमा नहीं थी जिसके लिए नए मंदिर का निर्माण कर उसमें मां जगत जननी दुर्गा देवी की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें कलश शोभायात्रा निकालकर प्रतिमा का ग्राम भ्रमण किया गया है। 22 मार्च को विधि विधान से पूजन अर्चन कर स्थापना की जाएगी इस अवसर पर अधिकाधिक संख्या में नगर सहित क्षेत्र व ग्रामीण जनों से उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करें की अपील ग्रामीणों ने की है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।