सोना और चांदी कमजोर

0

घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में बुधवार को सोने और चांदी के भावों में गिरावट आई है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (एमसीएक्स) पर दोनों ही कीमती धातुओं में कारोबार गिरावट के साथ शुरू हुआ है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव 0.13 फीसदी लुढ़क गया है। चांदी में भी शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी जा रही है और भाव 1.20 फीसदी नीचे आया है। एमसीएक्स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह 64 रुपए घटकर 50,0074 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया था। सोने में बुधवार को कारोबार 50,069 रुपए से शुरू हुई थी। कुछ समय बाद भाव 50,112 रुपए पर पहुंच गया लेकिन बाद में यह थोड़ा गिरकर 50,0074 रुपए पर आ गया। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर चांदी के भाव भी नरमी लिए हुए है। चांदी की कीमत बुधवार को 692 रुपढ गिर गया है और यह प्रति किलो 56,799 रुपढ हो गया है1 चांदी में 57,099 रुपढ से शुरू हुई थी1 कुछ देर बाद भाव में तेजी आई और यह 57,649 रुपढ हो गया लेकिन यह तेजी टिकी नहीं और चांदी गिरकर 56,799 रुपए कारोबार करने लगी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में बुधवार को सोने और चांदी के भावों में तेज गिरावट आई है। सोने का भाव 1.43 फीसदी लुढ़क गया है तो चांदी की कीमत भी बुधवार को 2.73 फीसदी गिरा है। सोने का हाजिर भाव 1700.08 डॉलर प्रति औंस हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here