सोना खरीदने का बढ़िया मौका, चांदी के दाम भी घटे, फटाफट जानिए ताजा भाव

0

Gold/Silver price today, 26 February 2021 : सोने की कीमत में लगातार गिरावट जारी है। जबकि चांदी की कीमत में आज फिर गिरावट हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार शुक्रवार को सोने की कीमतें 342 रुपए घटकर 45,599 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 2,007 रुपए लुढ़कर 67,419 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 45,941 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि चांदी 69,426 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी। सोना और चांदी के वायदा भाव में भी गिरावट हुई। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,760 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 26.78 डॉलर प्रति औंस थी।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 124 रुपए की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद सोने का भाव 46570 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 1604 रुपए लुढ़कर 68621 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 46570 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 42660 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

धातुशुद्धताकीमत प्रति 10 ग्राम
सोना999(24 कैरेट)46570 रुपए
सोना995(23 कैरेट)46384 रुपए
सोना916(22 कैरेट)42658 रुपए
सोना750(18 कैरेट)34928 रुपए
सोना585(14 कैरेट)27243 रुपए
चांदी99968621 रुपए किलो

सोने के वायदा भाव में गिरावट

शुक्रवार को सोना वायदा 0.35 प्रतिशत फिसलकर 46,080 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, क्योंकि प्रतिभागियों ने दूसरी हाजिर मांग पर अपनी पकड़ को बंद कर दिया।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलीवरी वाले सोने का भाव 161 रुपए या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,577 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में सोना 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,759.30 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

इंदौर में सोना, चांदी के भाव में कमी

इंदौर में स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 25 रुपए प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव में 950 रुपए प्रति किलोग्राम की कमी हुई। हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 48125, नीचे में 47500 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 68900 एवं नीचे में 68350 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे। सोना 48100 रुपए प्रति 10 ग्राम। चांदी 68850 रुपए प्रति किलोग्राम। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग।

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट 

शुक्रवार को हाजिर बाजार में कमजोर मांग के कारण चांदी के वायदा भाव में 1,001 रुपए की गिरावट के साथ 68,275 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मार्च डिलीवरी के लिए चांदी का अनुबंध 1,873 लॉट के कारोबार में 1,001 रुपए या 1.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68,275 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया।  हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी 2.64 प्रतिशत बढ़कर 26.96 डॉलर प्रति औंस हो गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के लिए हाजिर कीमतें तीसरे दिन 342 रुपए तक गिर गईं, जो कि रुपये की तेज गिरावट के बावजूद ग्लोबल सोने की कीमतों में बिक्री के साथ थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here