सोना छह महीनों के निचले स्तर पर

0

वै‎श्विक बाजार में कीमती धातुओं में नरमी की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। सोना 6 महीनों में अपने सबसे निचले स्तर तक पहुंच चुका है। देश में सोने की कीमत 1.2 फीसदी की ‎गिरावट के साथ छह महीने के निचले स्तर 49,390 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जबकि चांदी 2.6 फीसदी की ‎गिरावट के साथ 56,525 रुपए ‎किलो हो गई है। वहीं वैश्विक बाजारों में ‎मजबूत डॉलर के संयोजन के रूप में सोना एक फीसदी से अधिक गिरकर दो साल में सबसे निचले स्तर पर आ गया है। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में वृद्धि ने कीमती धातु की मांग को कम कर दिया। हाजिर सोना 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,648.59 डॉलर प्रति औंस पर था। हाजिर चांदी 2.9 फीसदी गिरकर 19.09 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है। एक वेबसाइट के मुता‎बिक शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 656 रुपए की गिरावट के साथ 49,432 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं चांदी 1522 रुपए सस्ती होकर 56100 रुपए पर बंद हुआ। गौरतलब है ‎कि इससे पहले शुरुआती कारोबार में 24 कैरेट का सोना 50078 रुपए पर खुला था और चांदी 57622 रुपए पर खुली थी। सोने की कीमतों में गिरावट की वजह से इसमें निवेश करने का अच्छा मौका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here