नेशनल हेराल्ड वाले मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से की गई पूछताछ के बाद अब इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) की टीम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से करीब 2 घंटे तक पूछताछ की। ईडी द्वारा की गई इस पूछताछ पर कांग्रेसी भडक़ गए है। और उन्होंने नगर के हनुमान चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सांकेतिक तौर पर धरना प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार को स्थानीय हनुमान चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एकत्रत हुए कांग्रेसियों ने सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के विरुद्ध नाराजगी जाहिर की है। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपकर उचित जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है।इस दौरान काग्रेसियो ने ईडी पर, सरकार के इशारो पर कार्य करने का आरोप लगाया तो वही उन्होंने देश की स्वतंत्र एंजेंसियों का दुरुपयोग कर, देश की एक प्रतिष्ठत नेता की प्रतिष्ठता धूमिल करने की बात की है जिन्होंने शुक्रवार को सांकेतिक तौर पर धरना प्रदर्शन करते हुए 2014 में समाप्त हो चुके मामले को पुन: लाकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया ।जिन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार नहीं मानी तो पूरे देश में जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। आपको बताएं की इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की ओर से कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया था। उनसे दो घंटे पूछताछ की गई। अब सोनिया गांधी को फिर से 25 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।ज्ञात हो की हेराल्ड ट्रिब्यून से जुड़े इस मामले में ईडी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी पूछताछ कर चुकी है। इसे लेकर कांग्रेसियों ने जबरदस्त रोष है। उनका दावा है कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है।