तिरोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया सोनेगांव में गुरुवार की सुबह एक शख्स का शव कुएं में मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी पहल गई. मृतक की पहचान चुन्नीलाल पिता छोटनलाल ठाकरे उम्र 55 वर्ष निवासी पिपरिया के रूप में की गई है.जो बुधवार की शाम करीब 8 बजे से ही घर से लापता था.ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार पत्नी ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए थे इसी बात पर मृतक चुन्नीलाल अपने घर से गुस्सा होकर निकला था जिसका शव गुरुवार की सुबह घर से महज कुछ दूर पर बने कुएं में मिला है.घटना की सूचना मिलने पर तिरोड़ी पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने शव को कुएं से बरामद कर पंचनामा कार्यवाही करने के बाद शव का सरकारी अस्पताल कटंगी में पीएम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है शख्स अपनी पत्नी के साथ पिपरिया में ही निवास करता था और शराब पीने का आदी था इसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद होता था.