सोने में गिरावट , चांदी में हल्की तेजी

0

घरेलू बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई है पर चांदी में हल्की तेजी
का रुख है। वहीं अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के दाम शुरुआती कारोबार में 0.06 फीसदी बढ़े हैं जबकि चांदी के बंद भाव में 0.08 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है।
एमसीएक्‍स पर 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना सुबह 30 रुपये बढ़कर 49,180 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं वायदा बाजार में सोना 49,190 रुपये के स्‍तर से शुरू हुआ। इसके बाद यह 49,176 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया। वहीं मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज में आज चांदी के भाव में हल्‍की तेजी रही। चांदी की कीमतें आज 49 रुपये बढ़कर प्रति किलो 55,395 रुपये पहुंच गयी हैं। चांदी में आज ट्रेडिंग 55,577 रुपये से शुरू हुई थी पर कुछ देर बाद ही इसके दाम नीचे आकर 55,390 रुपये पहुंच गये। इसके बाद इसमें थोड़ी तेजी आई और यह 55,395 पर कारोबार करने लगा।
सोने का हाजिर भाव आज 0.86 फीसदी टूटा है। चांदी का भाव भी आज 1.60 फीसदी गिरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here