सोनोग्राफी करने महीनो का करना पड़ रहा है इंतजार

0

जिले में रेडियोलॉजिस्ट न होने के चलते बन रही है समस्या = डॉ संजय दबडघाव
बालाघाट। जिले की स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर नजर आ रही है जहां जिला अस्पताल सहित जिले के तमाम सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की भारी कमी देखी जा रही है तो वहीं दूसरी ओर जिले में रिक्त पड़े रेडियोलॉजिस्ट पदों पर भी भारती ना होने के चलते अस्पताल पहुंचने वाले लोगों को ना तो समय पर उपचार हो रहा है ना ही समय पर उन्हें जांच रिपोर्ट मिल पा रही है ताजा मामला जिले के तहसील और किसी ग्रामीण अंचलों का नहीं बल्कि जिला मुख्यालय स्थित शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय का है जहां जिला अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को सोनोग्राफी करने की सलाह दे रहे हैं लेकिन सोनोग्राफी करने के लिए उनको तीन से चार महीना का इंतजार करना पड़ रहा है जिसके चलते इन दिनों जिला अस्पतालों में मरीज की समय पर सोनोग्राफी नहीं हो पा रही है। उन्हें मजबूरी वश मोटी रकम खर्च कर निधि सोनोग्राफी सेंटर में जाकर सोनोग्राफी करनी पड़ रही है। इस समस्या को लेकर मरीज के परिजनों में नाराजगी नाराजगी देखी जा रही है तो वहीं अस्पताल प्रबंधन द्वारा जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की कमी बात कर मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं।
2024 का दिया गया है समय = ज्ञानदास
लालबर्रा छतेरा निवासी ज्ञान दास ने बताया कि आज मैंने अपने बच्चों को जिला अस्पताल लेकर आया था उपचार करने के लिए डॉक्टर के द्वारा सोनोग्राफी करवाने की सलाह दी गई ट्रॉमा सेंटर स्थित सोनोग्राफी में ले जाया गया तो वहां पर मौजूद कर्मियों के द्वारा मुझे 2024 का समय दिया गया। पेशेंट बहुत है उसका हवाला देकर लंबा समय दिया गया उन्होंने मांग करि की ग्रामीण अंचलों से काफी मरीज आते हैं जिन्हें इतना लंबा समय दिया जा रहा है जो बिल्कुल गलत है ऐसे ही समस्या बनी रही तो मजबूरी वश हमें प्राइवेट अस्पतालों की ओर रुक करना पड़ेगा।
इस समस्या को देखते हुए कई मरीज वापस चले जाते हैं = काजल कटरे
दिगोधा निवासी काजल कटरे ने बताया की मैडम से चेक करवाया गया । उसके बाद उन्होंने सोनोग्राफी करने की सलाह दी। जिला अस्पताल में सोनोग्राफी करवाने के लिए आए थे। सोनोग्राफी तो नहीं हुई लेकिन उनके द्वारा समय दिया गया। काफी मरीज इस समस्या को देखते हुए वापस चले जाते हैं हमारी मांग है कि सोनोग्राफी करने आए मरीजों का तत्काल सोनोग्राफी हो उसके लिए दो सेंटर खोलना चाहिए ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो सके।

जिले भर से आते हैं पेशेंट=डॉक्टर पंकज महाजन
जिला अस्पताल में पदस्य डॉ पंकज महाजन ने बताया कि जिला अस्पताल में जिले भर के पेशेंट आते हैं सभी की सोनोग्राफी एक दिन में संभव नहीं हम यहां पर 20 से 25 सोनोग्राफी एक दिन में किया जाता है हम लोग के द्वारा गर्भवती महिलाओं को पहले प्राथमिकता दी जाती है जिले में एक ही सोनोग्राफी सेंटर है जो जिला अस्पताल में संचालित है लांजी में भी सोनोग्राफी सेंटर है लेकिन चिकित्सक की कमी की वजह से सारे पेशेंट यही आते हैं और जिले में अकेला मैं ही सोनोग्राफी करता हूं थोड़ी सी दिक्कत होती है क्योंकि जिले में रेडियोलॉजिस्ट की कमी है जिसके चलते यह समस्या बन रही है।
रेडियोलॉजिस्ट की कमी के चलते बन रही समस्या= डॉक्टर संजय दबडघाव
जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉक्टर संजय दबडघाव ने बताया कि सोनोग्राफी करने वाले पेशेंट काफी आते हैं और सबसे पहले प्राथमिकता हम लोग गर्भवती महिलाओं को देते हैं क्योंकि उनकी सोनोग्राफी आवश्यक है प्रतिदिन 20 से 25 सोनोग्राफी किया जाता है। जिले में रेडियोलॉजिस्ट की बहुत कमी है जिला अस्पताल में सोनोग्राफी की ट्रेनिंग ली है डॉक्टर महाजन ने तो उनके द्वारा सोनोग्राफी की जाती है अगर रेडियोलॉजिस्ट रहते तो इतनी समस्या नहीं होती जिला अस्पताल में एक की जगह दो मशीन लगाई जाती हम लोग के द्वारा कई बार पत्र व्यवहार भी किया गया है जब तक रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं होती तब तक यह समस्या बनी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here