सोशल मीडिया से प्रेरित होकर युवाओं ने लहराए थे फिलिस्तीन के झंडे

0

सोमवार को नगर में निकाले गए ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान कुछ युवकों द्वारा फिलिस्तीन के झंडे लहराए गए थे।जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने अब तक एक नाबालिक सहित चार लोगों के खिलाफ बीएनएस धारा 197(2) के तहत मामला दर्ज किया है। वही झंडा सिलने वाली महिला से पुलिस की पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि युवाओं ने सोशल मीडिया से प्रेरणा लेकर तीन फिलिस्तीन के झंडे बनवाए थे। जिन्हें उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में लहराया था। जिसका खुलासा मंगलवार शाम कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह ने किया है। जिन्होंने इस मामले में की हर एंगल से जांच करने की बात कहते हुए आगे की कार्यवाही शुरू होने की जानकारी दी है।

आरोपियों में इनका समावेश
फिलिस्तीन देश का झंडा लहराने के मामले में पुलिस ने अब तक साकिब पिता जलील खान, तौहीद पिता जमीर बैग, सोहेल पिता सफी सहित एक नाबालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। सभी आरोपी वार्ड नंबर 10 रजा नगर के बताए जा रहे हैं।पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस कृत्य का मास्टरमाइंड एक नाबालिक सहित एक 18 वर्षीय युवक है जिन्होंने सोशल मीडिया से प्रेरणा लेकर फिलिस्तीन का झंडा बनवाने का प्लान बनाया था।

लोकल मार्केट से खरीदा था कपड़ा, अलग-अलग कराई थी सिलाई
आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर युवाओं ने रील देखी थी। जिसमें बहुत सारे लोग फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए दिखाई दे रहे थे।उसी से प्रेरणा लेकर लोकल बाजार से इन युवाओं ने कपड़ा खरीद कर लाया और अलग-अलग लोगों से कपड़ा सिलवाया था। जिस महिला से कपड़ा सिलवाया गया था उसे भी युवाओं द्वारा गुमराह किया गया। महिला को नहीं मालूम था कि वह झंडा किस देश का है। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि बालाघाट सहित अन्य जिलों में भी फिलिस्तीन के झंड़े लहराने की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा इस बात का पता लगाया जा रहा है कहीं इन युवाओं को किसी संगठन या संस्था से तो प्रेरणा नहीं मिल रही थी। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में नाबालिक के शामिल होने को गंभीर बताते हुए मामले की हर एंगल से जाँच करने की बात कही है।

अन्य लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस
पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों से की गई पूछताछ में तीन झंडा अलग-अलग तरह से सिलवाने की बात सामने आई है। वही इस मामले में आरोपियों के अलावा अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है पुलिस में बताया कि जुलूस के पूर्व आयोजन कमेटी द्वारा सभी को बैठक में तरह-तरह की समझाईश दी गई थी। कई चीजों पर उन्होंने पाबंदी लगाई थी लेकिन सोशल मीडिया से प्रेरणा लेकर युवाओं ने इस कृत्य को अंजाम दिया है यह बात अब तक सामने आई है।उन्होंने आगे बताया कि इस प्रकरण में आगे भी जाँच चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here