बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं। शादी से लौटने के बाद हंसिका ने जैसे ही शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की वैसे ही ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोलर्स का कहना है कि हंसिका ने सोहेल कथूरिया से शादी करके अपने बेस्ट फ्रेंड को धोखा दिया है।
दरअसल सोहेल कथूरिया की पहली वाइफ रिंकी बजाज, हंसिका की बेस्ट फ्रेंड हैं। हंसिका के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले सोहेल ने रिंकी को तलाक दे दिया था। सोहेल और रिंकी की शादी 2016 में हुई थी।
बुरी तरह ट्रोल हुईं हंसिका
हंसिका मोटवानी के शादी की फोटोज शेयर करते ही उनके कमेंट सेक्शन में ट्रोलर्स की बाढ़ आ गई। हंसिका के फोटोज पर एक ट्रोलर्स ने लिखा- ‘कर्मा सब देख रहा है, तुम्हें शर्म आनी चाहिए।’ वहीं एक ने लिखा- ‘अपने बेस्ट फ्रेंड के हसबैंड से शादी करने पर आपको बहुत बहुत बधाई, उम्मीद है कि आपकी बेस्ट फ्रेंड भी आपके साथ वही करे जो आपने अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ किया है।’
एक ट्रोलर ने लिखा- ‘सोहेल से शादी करके तुमने अपनी दोस्त रिंकी को धोखा दिया है।’ हंसिका के फोटोज पर एक ने लिखा- ‘कभी भी किसी की लाइफ बर्बाद नहीं करनी चाहिए स्पेशली जब वो तु्म्हारा नजदीकी हो।’