स्कूलों का हुआ उन्नयन, अब तक नही बना भवन, कक्षाएं संचालित करने में हो रही परेशानी

0

शिक्षा का नवीन सत्र आगामी २० जून को पूरे प्रदेश के शासकीय स्कूलों में प्रवेशोत्सव के साथ ही प्रारंभ हो जायेगा और प्रवेशोत्सव के अवसर पर कक्षाओं में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जायेगी परन्तु छात्र-छात्राओं का उज्जवल भविष्य तब संभव होगा जब उन्हे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर संसाधन एवं सुविधा मिल सके परन्तु शासन के द्वारा लालबर्रा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले शासकीय हाई स्कूल बघोली को वर्ष २०१३-१४ में हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन कर दिया गया है। इसी तरह अन्य ३ माध्यमिक स्कूल से हाई स्कूल एवं ४ हाई स्कूल से हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन कर कक्षाओं में वृध्दि की गई है तो वहीं दूसरी ओर इन कक्षाओं को संचालित करने के लिए अलग से भवन नही बनाये गये है और न ही नवीन भवन निर्माण के लिए शासन की ओर से प्रयास किये जा रहे है ऐसी स्थिति में भवन के अभाव में छात्र-छात्राओं को असुविधा के बीच में ही नवीन शिक्षण सत्र में शिक्षा अध्ययन करना पड़ेगा। ऐसा ही एक मामला नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर ग्राम पंचायत बघोली में स्थित हाई स्कूल से हायर सेकेण्डरी में वर्ष २०१३ में उन्नयन हुआ है परन्तु १० साल बित जाने के बाद भी हायर सेकेण्डरी स्कूल का भवन नही बनने के कारण हाई स्कूल के भवन में ही कक्षा ९ से १२ वीं तक की कक्षाएं तीन कमरे, १ बरामदे में संचालित की जा रही है एवं प्रयोगशाला कक्ष व प्राचार्य कक्ष भी नही है इस तरह भवन के अभाव मेें विद्यार्थियों को शिक्षा अध्ययन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही हाई स्कूल भवन में बाउण्ड्रीवाल नही होने के कारण खिडक़ी को क्षतिग्रस्त एवं आसपास गंदगी भी की जा रही है। वहीं क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन के द्वारा बघोली हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन निर्माण करवाने की घोषणा भी की गई है परन्तु वर्तमान समय तक भवन का निर्माण कार्य तक प्रारंभ नही हुआ है जिससे छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने बघोली हायर सेकेण्डरी स्कूल का भवन स्वीकृत करवाकर जल्द निर्माण करवाये जाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।

आपकों बता दें कि शासन के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं संचालित कर शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है एवं दूर दराज के गांव में माध्यमिक स्कूल होने के बाद दुर हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूल होने पर बहुत से ब’चों की पढ़ाई छुट जाती थी और वे आगे की पढ़ाई नही कर पाते थे उनकी समस्या का समाधान करने के लिए लालबर्रा विकासखण्ड में ३ माध्यमिक स्कूल से हाई स्कूल एवं ४ हाई स्कूल से हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन कर दिया गया है ताकि ब’चे गांव में ही शिक्षा अध्ययन कर सके परन्तु शासन के द्वारा माध्यमिक से हाई व हाई से हायर सेकेण्डरी में उन्नयन तो कर दिया गया है परन्तु भवन व अन्य सुविधाएं नही होने के कारण छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को अध्ययपन कार्य करवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शासन ने कक्षाएं तो बढ़ा दी परंतु उस स्कूलों को भवन देना भुल गया है जिसमें लालबर्रा विकासखण्ड में धपेरा मोहगांव, मुरझड़ व बकोड़ा में हाई स्कूल व बघोली, गर्रा, बडग़ांव व कंजई में हायर सेकेण्डरी स्कूल का भवन नही है जबकि शासन को स्कूलों के उन्नयन के साथ ही भवन भी स्वीकृत कर देने चाहिए थे ताकि भविष्य में विद्यार्थियों की कक्षाओं के संचालन में परेशानी न हो सके। साथ ही शिक्षा प्रदान करने के लिए हर ३ किमी. दूर में माध्यमिक, ५ किमी. दूर हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूल खोल दिया गया है परन्तु कई विद्यालयों में शिक्षकों व सुविधाओं की कमी बनी हुई है उसके बावजूद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे है।

वर्ष २०२२-२३ में २१८ विद्यार्थी दर्ज थे

बघोली हाई स्कूल का वर्ष २०१३ में हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन हुआ है परन्तु हाई स्कूल भवन में ही हायर सेकेण्डरी स्कूल संचालित की जा रही है एवं वर्ष २०२२-२३ में २१८ छात्र-छात्राएं दर्ज थे और वर्ष २०२३-२४ नवीन शिक्षण सत्र में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ सकती है। स्कूल का उन्नयन हुए १० वर्ष बाद भी नवीन हायर सेकण्डरी स्कूल का भवन नही होने के कारण स्कूल प्रबंधन को बरामदे में कक्षाएं संचालित करना पड़ता है। स्कूल में १ प्राचार्य, ११ शिक्षक-शिक्षिकाएं पदस्थ है जिनके द्वारा अध्यापन कार्य करवाया जाता है और विद्यार्थी शिक्षा भी प्राप्त कर रहे है परन्तु कमरे के अभाव में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होती है। नया शिक्षण सत्र २० जून से प्रांरभ हो जायेगा और विद्यार्थियों की प्रवेश अधिक होने पर अध्ययपन कार्य करवाने व विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

दूरभाष पर चर्चा में जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय ने बताया कि बालाघाट जिले में विगत वर्ष पूर्व २३ माध्यमिक से हाई व हाई स्कूल से हायर सेकेण्डरी स्कूलों में उन्नयन हुआ है परन्तु भवन नही होने के कारण माध्यमिक व हाई स्कूल के भवन में ही कक्षाएं संचालित की जा रही है और भवन निर्माण के लिए शासन को पत्र भेजा गया है, शासन स्तर से स्वीकृति मिलने के बाद नवीन भवन का निर्माण कार्य किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here