स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया हो गई शुरू

0

कोरोना संक्रमण के चलते सरकारी स्कूल पिछले साल के तरह इस साल भी बंद है। यही वजह है जो शिक्षा सत्र 1 अप्रैल से शुरू होना था वह मंगलवार से हो सकता है। सरकारी स्कूलों में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किये थे। इन्ही आदेशानुसार कक्षा 9 से 12वीं तक के प्रवेश होंगे। कक्षा 8वीं के छात्र को टीसी नहीं दी जाएगी बल्कि उसको 9वीं क्लास में सीधे प्रवेश दिया जाएगा।

बीईओ बीएल सूर्यवंशी ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय के आदेशानुसार जिला कार्यालय से शासकीय शालाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू किए जाने के निर्देश मिले हैं। 30 जून तक स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। जिसके तहत 9वीं से 12वीं में प्रवेश होंगे। उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य अनिल जाधव ने बताया कि जो गाइडलाइन आई है उसके मुताबिक स्कूलों में उपलब्ध कक्षाओं के आधार पर एक स्लॉट में अधिकतम 25 विद्यार्थियों को बुलाया जा सकेगा। कक्ष में 5 से ज्यादा विद्यार्थी एकत्रित नहीं किए जाएंगे। पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी। वाट्सएप पर ग्रुप बनाए जाएंगे, दूरदर्शन पर प्रसारण होगा। जानकारी मिली है कि एक परिसर एक शाला में कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों की टीसी जारी नहीं की जाएगी, उन्हें सीधे कक्षा 9वीं में प्रवेश दिया जा सकेगा। जिस विद्यालय को छात्र की टीसी भेजी जाएंगी पालकों को बताना पड़ेगा। विद्यार्थियों को डिजिलेप एवं दूरदर्शन के माध्यम से कक्षाएं प्रारंभ हारे चुकी है। सभी शिक्षक दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले शैक्षणिक कार्यक्रम की जानकारी विद्यार्थियों को नोट कराएंगे। यह प्रसारण सोमवार से शुक्रवार तक होगी। गौरतलब है

कि प्रवेश प्रक्रिया के दौरान स्कूलों को शाला सैनिटाइज कराना होगा, शाला की साफ सफाई, पुताई करवाएं, मास्क की व्यवस्था, शाला में गेट पर पानी व साबुन या सैनिटाइज की व्यवस्था, तापमान चेक करने की व्यवस्था भी करनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here