स्कूलों में मनाया गया प्रवेशोत्सव, लौट आई चहल-पहल

0

शिक्षा का नया शिक्षण सत्र १८ जून को प्रवेशोत्सव के साथ प्रारंभ होते ही स्कूलों में चहल-पहल लौट आई है और इस प्रवेशोत्सव के साथ ही कक्षा १ ली से कक्षा १२ वीं तक की पढ़ाई शुरू हो चुकी है। जिससे एक बार फिर स्कूलों में रौनक नजर आई। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश थे कि सभी स्कूलों की साफ-सफाई व रंग-रोगन एवं ब’चों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रवेशोत्सव मनाया जाये परन्तु लालबर्रा विकासखण्ड के अधिकांश स्कूलों में बिना रंग-रोगन एवं कम बच्चों की उपस्थिति में प्रवेशोत्सव मनाया गया और इस प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के साथ ही स्कूल चले हम अभियान का तीन दिवसीय कार्यक्रम भी प्रारंभ हो चुका है। जिसमें प्रथम दिन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नवप्रवेशी बच्चों का तिलकवंदन, मिठाई खिलाकर एवं पुस्तक वितरण कर स्वागत किया गया एवं १९ व २० जून को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को पढ़ाई संबंधित मार्गदर्शन भी प्रदान किया जायेगा। प्रवेशोत्सव के अवसर पर शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक स्कूल के बच्चों को मध्यांह भोजन का वितरण भी किया गया और कक्षा १ ली से कक्षा १२ वीं तक की पढ़ाई आज से शुरू हो चुकी है।

उत्कृष्ट विद्यालय में मनाया गया प्रवेशोत्सव

नगर मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में १८ जून को प्रवेशोत्सव मनाया गया। यह कार्यक्रम जनपद उपाध्यक्ष, शिक्षा समिति सभापति किशोर पालीवाल, पांढरवानी सरपंच अनीस खान के प्रमुख आतिथ्य, प्राचार्य लक्ष्मीचंद मानवटकर की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ कांग्रेसी मनोहर अग्रवाल, पूर्व जनपद सदस्य शैलेष केकती, श्रीमती अनिता अग्रवाल के विशेष आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने मॉ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया जिसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान सर्वप्रथम नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलकवंदन, मिठाई, पाठ्यपुस्तक वितरण एं प्रवेश दिलवाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद उपाध्यक्ष, शिक्षा समिति सभापति किशोर पालीवाल ने कहा कि जब हम स्कूल जाते थे तो हमारे पास न ड्रेस होती थी, न ही किताबें हुआ करती थी परंतु जैसे ही शिक्षक का डंडा हमें दिखाई पड़ता था तो हमारे पास ड्रेस व किताबें दोनों आ जाती थी, हाथों के नाखून तक कट जाया करते थे और वह एक उत्साह उमंग वाला माहौल हुआ करता था एवं उस समय हमें जो शिक्षा मिलती थी वह गुरूजी के (दबाव व छड़ी) से मिला करती थी, वह अब कहीं गुम हो चुका है और वह पढ़ाई आज की पढ़ाई से बेहतर थी। श्री पालीवाल ने कहा कि वर्तमान के शिक्षा प्रणाली एक प्रभावी शिक्षा प्रणाली है, पूर्व में हमें न ड्रेस का होश होता था, नही किताबों का होश होता था, न ही हमारे पास साइकिल थी, गरीबी स्थिति के कारण हमारे लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते थे लेकिन वर्तमान स्थिति में सरकार की ओर से बच्चों को पढऩे के लिए किताबें, पहनने के लिए कपड़े, आने-जाने के लिए नि:शुल्क साइकिल एवं छात्रवृत्ति सहित अनेक सुविधा प्रदान की जा रही है ताकि बच्चें अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके। लेकिन बच्चा शिक्षा अच्छी तभी प्राप्त कर सकेगा जब वह स्वयं उस शिक्षा के महत्व को समझेगा, उस पर मेहनत करेगा तभी वह शिक्षित हो पायेगा और अपना भविष्य बेहतर बना सकता है। पांढरवानी सरपंच अनीस खान ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है कि हम इसी संस्था में शिक्षा अध्ययन करने के बाद इस कार्यक्रम के माध्यम से आपको संबोधित कर रहे हैं, आप भी अच्छी पढ़ाई कर कुछ बनकर आने वाले समय में इसी तरह स्कूल में पहुंचकर आने वाली पीढिय़ों को मार्गदर्शन प्रदान करें। श्री खान ने कहा कि जो जितना अधिक पढ़ा लिखा होगा उसे उतना अधिक ज्ञान होगा और लोगों को उसकी उतनी अधिक आवश्यकता होगी, वह लोगों की सहायता कर सकेगा इसलिए सभी छात्र-छात्राएं लक्ष्य बनाकर पढ़ाई कर विभिन्न पदों में पहुंचकर अपने स्कूल, माता-पिता का नाम रौशन करें। साथ ही यह भी कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यदि किसी तरह की कोई भी समस्या आती है तो हमसे संपर्क करें उसका समाधान करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम को अन्य अतिथि एवं शिक्षकगणों ने संबोधित करते हुए नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए स्कूलों में कौन-कौन सी गतिविधियां एवं योजना का लाभ मिलता है उसकी जानकारी दी साथ ही अनुशासन में रहकर अच्छी पढ़ाई कर अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम गौरवांवित करने की बात कही।

इन जनप्रतिनिधियों ने स्कूलों में बच्चों को दिलवाया प्रवेश

शासन के निर्देशानुसार स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत १८ जून को प्रवेशोत्सव मनाया गया जिसके साथ ही तीन दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका है और शासन से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्कूलों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रवेशोत्सव मनाये जाने के निर्देश स्कूल के समस्त प्राचार्य एवं प्रधानपाठकों को दिये गये थे। इसी निर्देश के परिपालन में लालबर्रा विकासखण्ड के शासकीय स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया गया। १८ जून को आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम पंचायत गर्रा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बालाघाट-सिवनी सांसद श्रीमती भारती पारधी, जाम हायर सेकेण्डरी स्कूल में जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार, मोहगांव ध. हायर सेकेण्डरी स्कूल में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, निलजी हाई स्कूल में जनपद पंचायत लालबर्रा अध्यक्ष श्रीमती देवीलता ग्वालवंशी के मुख्य आतिथ्य में प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने नवप्रवेशी बच्चों का तिलकवंदन, मिठाई खिलाकर स्वागत किया तत्पश्चात उन्हे दाखिला दिलवाकर पाठ्यपुस्तक का वितरण किया और अच्छी पढ़ाई करने की शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here