स्कॉर्पियो की ठोकर से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मौत

0

किरनापुर थाना अंतर्गत रजेगांव रोड ग्राम देवगांव आईटीआई के पास स्कॉर्पियो एक व्यक्ति को ठोस मारकर फरार हो गई । स्कॉर्पियो की ठोकर से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति किशोर पिता श्रीचंद नांगफासे 52 वर्ष ग्राम देवगाँव निवासी है। जिसे जिला अस्पताल बालाघाट से प्राथमिक उपचार के बाद गोंदिया लिया के समय रास्ते में मौत हो गई जिला अस्पताल पुलिस ने इस व्यक्ति की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोर नागफांसे अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था ।जिसके परिवार में पत्नी दो बेटे और एक बेटी है। जिनमें एक बेटा और एक बेटी की शादी हो चुकी है। बताया गया है कि 21 अगस्त की शाम को किशोर नांगफासे बीड़ी माचिस के लिए पैदल अपने गांव के चौक गया था और बीड़ी माचिस लेकर चौक से पैदल अपने घर लौट रहा था ।तभी किरनापुर की ओर से तेजरफ्तार से रजेगांव की ओर जा रही स्कॉर्पियो किशोर नागफांसे को ठोस मारकर फरार हो गई। स्कॉर्पियो की ठोकर से किशोर नांगफासे गंभीर रूप से घायल रोड पर पड़ा था। यह दुर्घटना रात्रि करीब 9:30 बजे करीब हुई ।खबर मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे और किशोर नांगफासे को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किए। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किशोर नागफांसे को बेहतर उपचार हेतु गोंदिया ले जा रहे थे। किंतु उसकी मौत हो गई। 22 अगस्त को जिला अस्पताल पुलिस ने किशोर नांगफासे की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिए और मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना किरनापुर भिजवा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here