बुधवार की रात्रि में हुई बारिश के कारण नगर मुख्यालय के मुलना स्टेडियम में काफी जलजमाव हो गया जिसके चलते वहां तालाब जैसा नजारा निर्मित हो गया। आपको बताएं कि यहां पर ग्रास फील्ड और एथलेटिक ट्रैक का कार्य कराया गया जिसका कार्य पूर्ण हो चुका है वही नाली निर्माण का कार्य होना अभी शेष है।
नाली नहीं होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाई और स्टेडियम में काफी जलजमाव हो गया है।
निश्चित ही यहां लाखों की लागत से ग्रास फील्ड और एथलेटिक्स ट्रेक का निर्माण किया गया है अगर यहां लंबे समय तक पानी का जमाव रहता है तो मैदान में हुए निर्माण पर इसका असर पहुंचेगा।