जिले में दानवीर मुलना साहब द्वारा दान किये गये मुलना स्टेडियम में वॉशरूम और शौचालय नहीं होने से यहां आने वाले खिलाड़ियो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दानवीर मुलना जी के दान दिये गये स्टेडियम में प्रशासन और जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, यहां आने वाले खिलाड़ियों की सुविधा के लिए इतना भी नहीं कर सका, यह बड़ी ही चितनीय है। यह हम नहीं बल्कि एक मई से 31 मई तक कराते समर कैंप में खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहे प्रशिक्षक सजिन्द्र कृष्णनन का कहना है, जिन्होंने समापन समारोह में पधारे खेल संघो और स्वयंसेवी संगठनो के समक्ष मुलना परिसर में आने वाले खिलाड़ियों (बालक एवं बालिका) को देखते हुए सुलभ शौचालय एवं वॉशरूम बनाये जाने की मांग रखी।
31 मई को खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा कराते प्रशिक्षण शिविर का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें ड्रिस्क्टि स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष तपेश असाटी, जिला कराते संघ जिलाध्यक्ष देवेन्द्रसिंह चंदेल, एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष नरेश धुवारे, रोटरी क्लब ऑफ टाईगर्स जिलाध्यक्ष रोटे. विजय अग्रवाल, आदित्य पंडित सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। जिन्होंने समर कैंप में आयोजित कराते प्रशिक्षण शिविर में शामिल प्रशिणार्थियों को फिटनेस को लेकर प्रमाण पत्रों का वितरण किया। जिसकी जानकारी देते हुए प्रशिक्षक सजिन्द्र कृष्णनन ने बताया कि मुलना मैदान में सुलभ शौचालय औ वॉशरूम नहीं होने से यहां आने वाले प्रशिणार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते ही मुलना परिसर में ही सुलभ शौचालय एवं वॉशरूम का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है।