स्पीड ब्रेकर बनाकर रेडियम, पेंट व संकेतक बोर्ड लगाना भूला सड़क विभाग

0

बालाघाट-सिवनी हाईवे मार्ग का एमपीआरडीसी विभाग के द्वारा विगत वर्ष पूर्व डामरीकरण सड़क का निर्माण किया गया था और सड़क खराब होने के बाद विभाग के द्वारा बरसात के पूर्व ठेकेदार के माध्यम से सड़क का मरम्मत कार्य करवाया गया है परन्तु वह कार्य भी गुणवत्ताहीन किया गया है जिसके कारण मरम्मत निर्माण के बाद जगह-जगह से डामर उखडऩे लगा है। साथ ही नगर मुख्यालय के सिवनी मार्ग स्थित मजार के पास मोड़ाई पर, विद्युत वितरण केन्द्र अमोली एवं अन्य स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाया गया है ताकि छोटे-बड़े वाहन धीमी गति से चले और दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके क्योंकि यह हाईवे व्यस्तम मार्ग है परन्तु स्पीड बे्रकर बनने के बाद ब्रेकर स्थल पर कलर रेडियम व पेंट नही किया गया है जिसके कारण मार्ग से तेज गति से चौपहिया, दुपहिया वाहन तेज गति से गुजर रहे है एवं आने-जाने वाले लोगों को दूर से स्पीड ब्रेकर दिखाई नही देता है और सबसे अधिक रात्रि के समय परेशानी होती है। साथ ही स्पीड ब्रेकर स्थल क्रास करते ही वाहन कंट्रोल नही होता है जिससे वाहन अनियंत्रित होने से दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है परन्तु विभाग के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ऐसा लगता है कि सड़क विभाग किसी बड़े हादसे का इंतेजार कर रहा है और आये दिन स्पीड ब्रेकर स्थल पर वाहन नियंत्रित होने से लोग गिरकर घायल भी हो रहे है। जिससे राहगीरों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। जागरूक नागरिकों एवं राहगीरों ने शासन-प्रशासन से स्पीड ब्रेकर स्थल पर जल्द रेडियम, पेंट व संकेतक बोर्ड लगाये जाने की मांग की है ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।

आपकों बता दे कि बालाघाट-सिवनी हाईवे मार्ग खराब होने के साथ ही जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डे बन गये थे जिसके कारण आवागमन करने वाले लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उक्त समस्या से क्षेत्रीयजनों व राहगीरों को राहत प्रदान करने की मंशा से एमपीआरडीसी विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कंजई से लेकर गर्रा तक सड़क का डामरीकरण कर मरम्मत कार्य किया गया है। सड़क का मरम्मत कार्य के दौरान जागरूक नागरिकों ने नगर मुख्यालय के हाईवे मार्ग स्थित मजार के पास, श्रीनिवास मेडिकल, बस स्टैण्ड एवं अन्य चौक-चौराहों में स्पीड ब्रेकर की मांग की थी जिस पर सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा मजार के पास उसके आगे दो स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाया गया है परन्तु स्पीड ब्रेकर होने का कोई संकेतक बोर्ड एवं स्पीड ब्रेकर स्थल पर रेडियम व पेंट नही लगाया गया है। जिसके कारण तेज गति से आने वाले वाहन चालकों को दूर से स्पीड ब्रेकर दिखाई नही देने के कारण वाहन अनियंत्रित होने से हादसे घटित हो रहे है और लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे है। दूरभाष पर चर्चा में एमपीआरडीसी विभाग के सहायक महाप्रबंधक दीपक आड़े ने बताया कि कंजई से लेकर गर्रा तक सड़क का मरम्मत कार्य जारी है, मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद जहां-जहां स्पीड ब्रेकर बनाये गये है उक्त स्थान पर संकेतक बोर्ड, रेडियम व पेंट लगा दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here