स्पॉन्सर नहीं मिला तो बल्ले पर धोनी का नाम लिखा:यूपी वॉरियर्ज की किरण नवगिरे धोनी का नाम लिखकर बल्लेबाजी करने उतरी, जड़ दी फिफ्टी

0

WPL यानी विमेंस प्रीमियर में यूपी वॉरियर्ज की बैटर किरण नवगिरे को अपने बैट के लिए स्पॉन्सर नहीं मिला। नवगिरे ने इस वजह से अपने बल्ले पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिख कर बल्लेबाजी करने उतरी। नवगिरे ने 43 बॉल में 53 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

टीम ने पॉवरप्ले में ही गवां दिए थे 3 विकेट, फिर नवगिरे ने संभाला
170 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्ज की टीम ने पावरप्ले में ही 3 विकेट गंवा दिए। किरण नवगिरे ने यहां से पारी संभाली, उन्होंने 53 रन बनाए। नवगिरे के बाद हैरिस और एक्लेस्टन ने आक्रामक बल्लेबाजी से मैच पलटकर अपनी टीम को जीत दिलाई। यूपी की बाकी बैटर्स में एलिसा हीली 7, श्वेता सेहरावत 5, ताहलिया मैक्ग्रा 0, दीप्ति शर्मा 11, सिमरन शेख 0 और देविका वैद्य 4 रन बनाकर आउट हुईं।

यूपी वॉरियर्ज ने 30 लाख रुपए में खरीदा
सोलापुर, महाराष्ट्र में जन्मी किरण विमेंस प्रीमियर लीग में उत्तर प्रदेश वॉरियर्स के लिए खेल रही हैं। नीलामी में फ्रेंचाइजी ने उन्हें बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था। वे महाराष्ट्र से है लेकिन, डोमेस्टिक क्रिकेट में वें नागालैंड की टीम से खेलती है।

2022 में भारत के लिए किया था डेब्यू
नवगिरे ने भारत के लिए सितम्बर 2022 में डेब्यू किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। डेब्यू में वें 7 रन बना कर आउट हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here