स्मृति ईरानी की बेटी शनेल के रिसेप्शन में पहुंचे सेलेब्स:शाहरुख खान से लेकर एकता कपूर तक, इन सितारों ने बढ़ाई पार्टी की रौनक

0

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी 9 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गईं। नागौर के खींवसर फोर्ट में शनेल और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला ने रॉयल अंदाज में शादी की। शादी के कुछ दिनों बाद स्मृति ईरानी ने मुंबई में रिसेप्शन पार्टी होस्ट की, जिसमें शाहरुख खान, जितेंद्र कपूर समेत टीवी की कई नामी हस्तियों ने शिरकत की।

ब्लैक कोर्ट में किंंग खान बेहद स्टाइलिश दिखे, वहीं स्मृति ईरानी ने इस खास मौके पर रेड और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी।

पति सूरज के साथ पहुंची मौनी रॉय
एक्ट्रेस मौनी रॉय भी पति सूरज नाम्बियार के साथ रिसेप्शन पार्टी में पहुंची थी। शुक्रवार रात उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर रिसेप्शन पार्टी की कई फोटोज शेयर की, जिनमें वो स्मृति ईरानी, शनेल, अर्जुन और शाहरुख खान के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।

पोस्ट शेयर करते हुए मौनी ने लिखा- शनेल-अर्जुन को शादी की बधाइंया। आप दोनों की जिंदगी की नई शुरुआत बेहद खास और खुशियों से भरी हुई हो। लव यू, दीदी(स्मृति ईरानी)। कमेंट सेक्शन में स्मृति ने लिखा- जल्द मुलाकात होगी।’

पिता जितेंद्र के साथ प्रोड्यूसर एकता कपूर ने की शिरकत
स्मृति ईरानी के साथ लंबे समय तक छोटे पर्दे काम कर चुकी एकता कपूर पिता जितेंद्र के साथ रिसेप्शन पार्टी में पहुंची। स्मृति के साथ फोटो शेयर करते हुए एकता ने लिखा- ‘आपकी पसंदीदा बहू अब सास बन गई है। शनेल और अर्जुन आपको शादी की बहुत बधाइयां।’

रोनित रॉय ने कपल को दी बधाइयां
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में स्मृति के ऑन स्क्रीन पति का किरदार निभाने वाले रोनित रॉय भी पार्टी की हिस्सा रहे। रिसेप्शन की फोटो शेयर करते रोनित ने लिखा- ‘स्मृति ईरानी और रवि किशन के साथ सालों की दोस्ती और प्यार, जो समय के साथ बढ़ती जा रही है। शनेल ईरानी और अर्जुन को शादी की बहुत बधाइयां। आगे आपको एक खूबसूरत वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं। इतने अच्छे तरीके से हमारा वेलकम करने के लिए धन्यवाद जौहर ईरानी। आपसे मिलकर अच्छा लगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here