स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ शुभारंभ

0

नगर मुख्यालय से लगभग ५ कि.मी. दूर स्थित ग्राम पंचायत बकोड़ा के मंडी परिसर में १७ सितंबर को स्वच्छ भारत मिशन के दस साल पूर्ण होने पर शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम जिला पंचायत सभापति डुलेंद्र ठाकरे, झामसिंह नागेश्वर, भाजपा जिला महामंत्री मौसम हरिनखेड़े, जनपद उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल, जनपद पंचायत सीईओ चंदरसिंह मंडलोई एवं बकोड़ा सरपंच श्रीमती पुष्पा नागेश्वर की प्रमुख उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थिजनों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं ग्रामीणजनों के द्वारा पीएम श्री हाई स्कूल एवं मंडी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई और उपस्थितजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही पीएम आवास से लाभांवित हितग्राहियों क ो गृह प्रवेश करवाकर उन्हे शुभकामनाएं दी गई। स्वच्छता ही सेवा अभियान को संबोधित करते हुए उपस्थित अतिथियों ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छता को लेकर कई अहम कार्य किये गये है और स्वच्छ भारत मिशन के १० दस साल पूर्ण होने पर १७ सितंबर से २ अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जायेगा, इस दौरान जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं समाजसेवियों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ भारत अभियान को गति देने के साथ ही स्वच्छ भारत अभियान में अपनी भूमिका अदा करना है। साथ ही यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश सरकार के द्वारा अनेक जन-कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ हर वर्ग को मिल रहा है और इस स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सभी को अपने आसपास स्वच्छता बनाने के साथ ही दुसरे को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है क्योंकि वातावरण स्वच्छ रहेगा तभी हम सब स्वस्थ रहेगें और हमारे मन में अच्छा विचार आयेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here