स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन संपन्न

0

नगर के वार्ड नं 15 स्थित न्यायालय मैदान में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा विजयदशमी के अवसर पर पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह पथ संचलन कार्यक्रम वारा सरपंच सूर्यभान सिंह पुषाम के मुख्य आतिथ्य विभाग कार्यवाहक अनिल चंद्रवंसी विभाग सह सरसंघचालक श्रीरंग देवरस सहित अन्य पदाधिकारियों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम भगवे ध्वज का ध्वजारोहण कर भारत माता डॉ बलराम हेडगेवार गोलवलकर गुरुजी के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात संबोधन कार्यक्रम किया गया जिसमें देश की एकता अखंडता और भाईचारे के विषय पर विभाग कार्यवाहक अनिल चंद्रवंसी द्वारा उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित किया। जिसके बाद चार चार लोगों की पंक्ति में सभी स्वयंसेवक बैंड की धुन पर पथ संचालन करते हुए नगर में निकले। जो बस स्टैंड जय स्तंभ चौक आंबेडकर चौक गोलीबारी चौक होते हुए वार्ड नंबर 10 से गांधी चौक बाजार चौक कटंगी चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां पर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान संघ की वेशभूषा में दंड लेकर पथ संचलन करते हुए नन्हे मुन्ने बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे जिन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं जगह-जगह नगर वासियों के द्वारा स्वयंसेवक का फूल की पंखुड़ी उड़ा कर स्वागत किया गया एवं भारत माता की जय के नारे लगाये गये। पद्मेश से चर्चा में राष्ट्रीय स्वयं संघ के वारासिवनी खंड कार्यवाह प्रबल मिश्रा ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी न्यायालय मैदान में एकत्रित हुए जहां पर संबोधन कार्यक्रम कर पथ संचलन नगर में निकाला गया। जिसमें नगर के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण कर वापस कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां पर कार्यक्रम संपन्न किया गया। श्री मिश्रा ने बताया कि विजयदशमी 1925 को डॉ बलराम हेडगेवार के द्वारा आरएसएस की स्थापना की गई थी और यह पथ संचलन स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान लोगों को संदेश है कि वे देश की एकता और अखंडता के लिए काम कर लोगों को देश भक्ति के लिए जागरूक करें। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पदाधिकारी सदस्य सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here