कोरोना संक्रमण की रफ्तार जिले में वेकाबू होती जा रही है। 14 अप्रैल बुधवार को जारी रिपोर्ट में जिले में रिकार्ड 136 नए कोवि पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 623 हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान 33 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। जिले में कोरोना का कोहराम लाकडाउन लगने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।
मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से स्वास्थ्य व्यवस्था में भी लड़खड़ाती दिख रही है। जिला अस्पताल सहित स्वास्थ्य केंद्रों में मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सीमित मेडीकल स्टाफ को मरीजों का इलाज कराने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मेडिकल स्टाफ व विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी कोरोना से खुद को नहीं बचा पा रहे हैं।
सीएमएचओ ने बताया कि जिले में कोविड-19 जांच हेतु गत दिवस 663 सैम्पल भेजे गए थे। इसमें आरटीपीसीआर से जांच हेतु 536 तथा रैपिट एंटीजन टेस्ट हेतु 127 सैंपल लिए गए। अभी तक 82168 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल एकत्रित किए गए हैं। आरटीपीसीआर सैंपल की जांच में 132 केस पाॅजिटिव पाए गए है।
वहीं रैपिड एंटीजन जांच में 4 मरीज मिले हैं। इससे जिले में कुल पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2760 हो गई है। इसमें से 2125 मरीज ठीक हो चुके हैं। 136 नए केस मिलने के बाद जिले में सक्रिय केस की संख्या 623 पहुंच गई है। जिला अस्पताल में मंगलवार को 3 लोगों को भर्ती कराया गया है। अस्पताल में 88 कोरोना मरीज भर्ती है, जिनका इलाज जारी है। 519 मरीजों का इलाज होम आईसोलेशन में हो रहा है। इनकी निगरानी जिला कोविड कमांड सेंटर से की जा रही है।