हजरत गुलशन शाह रह. अलैह के दरबार में कव्वाली कार्यक्रम संपन्न

0

क्षेत्र ही नही पूरे जिले में कौमी एकता की पहचान नगर की प्राचीन दरगाह हजरत गुलशन शाह रह. अलैह के दरबार की जश्रे संगे बुनियाद के अवसर पर १२ मई को जाने माने कव्वाल अनीश नवाब का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश षासन खनिज विकास निगम अध्यक्ष व विधायक प्रदीप जायसवाल उपस्थित रहे जबकी कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज दांदरे नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधी के अलावा विशिष्ठ अतिथि के रूप में इकबाल खान सदर जामा मस्जिद सहित अन्य गणमान्य की उपस्थिति में क्रायक्रम प्रारम्भ किया गया। जानकारी अनुसार हजरत गुलशन शाह रह. अलैह के दरबार की जश्नें संगे बुनियाद हजरत अल्लामा मौलाना अब्दुल हबीब नुरी साहब शहर ए काजी बालाघाट के हस्ते रखी गई । वही जिसके बाद रात्री में गुजरात अहमदाबाद के प्रसिद्व कव्वाल अनीश नवाब की कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसके बाद कव्वाल अनीश नवाब ने हम्द पाक अल्लाह मदीने मे मेरी जान जाये पढ़ी । कार्यक्रम के दौरान अनीश नवाब ने कव्वाली की प्रस्तुति देकर सभी के दिलों को छू लिया। अनीश नवाब ने मौला अली अली, गरीब को दर पे बुलाते है ख्वाज, खुदा और नबी से मिलाते है ख्वाजा, जो मांगा खुदा से तो आवाज आई, मोहम्मद का सदका लुटाते है ख्वाजा, नजर को बख्ष दो ऐ असर गरीब नवाज, जब तक बिका न था कोई पूछता न था तुमने खरीदकर अनमोल कर दिया, सोने के कलश वाले ख्वाजा मोरे अंगना में आये । इन कव्वाली को सुनकर खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल एवं संदीप मिश्रा सभापति पार्षद नगर पालिका परिषद, अरमान खान, संतोष आडे, सुधीर शर्मा, गज्जू शर्मा परवेज हसन गुडडू अध्यक्ष उर्स कमेटी, शहबाज मंसूरी, साजिद अली, नसीर भाई सहित हजारों की संख्या मे उपस्थित श्रोताओं के दिल को छू गई । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here