जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत भरवेली में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी शहंशाह ए भरवेली हजरत सैय्यद पीर बाबा चिश्ती र. ह. अलैह के सालाना उर्स मुबारक का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरुआत आज 5 मई
को दरगाह शरीफ में कुरान खानी और मिलाद शरीफ के साथ की गई।बाबा के इस 42वे सालाना उर्स मुबारक पर उस कमेटी की जानिब से 3 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे ।जिसके तहत आज शुक्रवार को दरगाह शरीफ में कुरान खानी और मेला का आयोजन किया गया तो वही 6 मई दिन शनिवार को दरगाह शरीफ का गुसल कराया जाएगा। तो वही शनीवार को ही खादिम के घर से बाबा के आस्ताने के लिए शाही संदल निकाला जाएगा जो भरवेली से हीरापुर, इमली टेकरा कॉलोनी, से सिवनी कैंप परिसर का गस्त करते हुए बाजार चौक से दरबार शरीफ पहुंचेगा। जहां बाबा के आस्ताने में अकीदतमन्दों द्वारा फूल चादर पेश कर देश में अमनो आमान की दुआएं की जाएगी। तो वही शाम को लंगर ए आम का आयोजन कर रात्रि में ईशा की नमाज के बाद शमा महफिल का आयोजन किया जाएगा। तो वही इसके अगले दिन रविवार 7 मई रात्रि 9 बजे दुर्गा चौक ग्राउंड में अजीमो शान कव्वाली का आयोजन कर इस सालाना उर्स का समापन होगा।जहां उर्स कमेटी द्वारा अकीदतमन्दों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में दरगाह शरीफ पहुंचकर बाबा का फैज हासिल करने की गुजारिश की गई है।