हजारों लोग बिना पेट्रोल लिए पेट्रोल पंप से हो रहे वापस

0

पुलिस मुख्यालय से हेलमेट की अनिवार्यता के निर्देश मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। हेलमेट चेकिंग कार्यवाही कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर पेट्रोल पंप में हेलमेट को अनिवार्य कर दिया गया है जो वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। यह इसलिये कहा जा रहा है क्योंकि पेट्रोल पंपों में आने वाले अधिकांश वाहन चालक बिना हेलमेट के होते हैं, उन्हें बिना पेट्रोल लिए निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। वर्तमान स्थिति की बात करें तो बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलने से हाहाकार मच गया है हजारों लोगों को पेट्रोल के लिए हेलमेट तलाशते हुए देखा जा रहा है।

हेलमेट अनिवार्यता के आदेश आए तो कुछ दिन पूर्व से है लेकिन बुधवार को कलेक्टर द्वारा पेट्रोल पंपों के लिए आदेश जारी करते ही बुधवार की शाम से इसका कड़ाई से पालन पेट्रोल पंपो द्वारा शुरू कर दिया गया। चाहे आम आदमी हो या रसूखदार किसी को भी बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है।

पेट्रोल पंपों में यह भी देखने मिल रहा है कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें पेट्रोल की अत्यंत आवश्यकता होती है और उन्हें लंबे समय तक किसी हेलमेट वाले का इंतजार करना पड़ता है, समय तो खराब होता ही है साथ ही वाहन चालकों को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। पेट्रोल पंप वालों का कहना है कि आप किसी का भी हेलमेट पहनो लेकिन वाहन चालक के पास हेलमेट मिलना चाहिए, इसलिए हेलमेट का आदान प्रदान कर पेट्रोल लिया जा रहा है। बुधवार की रात्रि में बसस्टैंड के अंदर पेट्रोल पंप में एक ही हेलमेट से दो से तीन दर्जन वाहन चालकों को पेट्रोल भराते हुए देखा गया।

गुरुवार की सुबह से पेट्रोल पंपों में पेट्रोल भरवाने वालों की लाइन लग गई, इस दौरान कई लोगों को पेट्रोल के लिए परेशान होकर वापस लौटते देखा गया।

पेट्रोल पंप के साथ ही अब शासकीय कार्यालयों में भी प्रवेश के लिए हेलमेट होना अनिवार्य हो गया है, गुरुवार की दोपहर में कलेक्टर कार्यालय के प्रवेश द्वार पर हेलमेट चेकिंग लगाई गई और बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों के चालान काटे गए।

कार्रवाई के दौरान यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्र यादव ने बताया की वरिष्ठ स्तर से निर्देश मिलते ही हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर कार्यवाही की जा रही है ताकि लोग जागरुक हो और हेलमेट पहने। लोगों में भ्रांतियां आ रही है कि पुलिसकर्मियों के चालान नहीं काटे जा रहे है जबकि थानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उसके माध्यम से देखकर चालान काटे जाते हैं। कल ही भरवेली थाने में आधा दर्जन शासकीय कर्मचारियों के चालान काटे गए और समन शुल्क वसूला गया।

आपको बताये कि हेलमेट अनिवार्यता लागू होते ही तरह-तरह की जानकारिया भी आना शुरू हो गई है। यह भी बताया जा रहा है पेट्रोल डलवाने हेलमेट के 10-10 रुपये लिए जा रहे हैं, वही मार्केट में हेलमेट का स्टाक भी कम हो गया है। ऐसे में अगर मार्केट में हेलमेट ही उपलब्ध नहीं रहेंगे तो पेट्रोल डलवाने लोगों को कितना परेशान होना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here