हद्य स्थल बस स्टेंड पर फै ली गंदगी से यात्रीगण व स्थानीय दुकानदार परेशान दुकानदारों ने स्थानीय प्रशासन से की नियमित साफ-सफाई करवाये जाने की मांग

0

सरकार के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और इस अभियान के माध्यम से हर घर तिरंगा झंडे फहराने व स्व’छता अभियान चलाकर साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है परन्तु नगर मुख्यालय के हद्य स्थल बस स्टेंड की नियमित रूप से साफ-सफाई नही होने के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है और जगह-जगह गंदगी फैली हुई है जिससे स्थानीय नागरिक, दुकानदार, यात्रीगण व राहगीरों को बेहद ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष जनपद पंचायत के द्वारा बस स्टैण्ड परिसर की साफ-सफाई की जाती थी परन्तु इस वर्ष नही करवाई गई है जिसके कारण बस स्टेंड के अंदर प्रवेश करने वाले द्वार पर कचरा का अंबार लगा हुआ है वहीं यात्री प्रतिक्षालय में गंदगी फैली हुई है जिसके कारण स्थानीय दुकानदारों, नागरिकों व राहगीरों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। विदित हो कि लालबर्रा बस स्टेंड में रोजाना बड़ी संख्या में भोपाल, इंदौर, जबलपुर व छिंदवाड़ा सहित अन्य जिलों व आसपास के रा’यों की बसों का आवागमन होता है जिसमें स्थानीय नागरिकों के साथ ही बाहर से भी यात्रीगण बड़ी संख्या में बस स्टेंड पहुंचते है परन्तु बस स्टेण्ड के प्रवेश द्वार, परिसर व यात्री प्रतिक्षालय में फैली गंदगी से उन्हें खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही जनपद पंचायत के द्वारा विकास कार्य करने की बड़ी-बड़ी बाते कही जाती है परन्तु बड़े शहरों से बस के माध्यम से जब यात्रीगण आते है तो लालबर्रा बस स्टेण्ड की गंदगी को देखकर उन्हे ऐसा लगता है कि नगर में भी इसी तरह की गंदगी होगी क्योंकि बस स्टेण्ड में साफ-सफाई व अन्य सुविधाएं अ’छी रहती है तो उन्हे लगता है कि नगर भी अ’छा होगा परन्तु बस स्टेण्ड की गंदगी को देखकर वे शहर की स्व’छता का भी आंकलन कर लेते है।

चर्चा में स्थानीयजनों व जागरूक नागरिकों ने बताया कि जनपद पंचायत के द्वारा बस स्टेण्ड की साफ-सफाई की जाती है किन्तु वर्तमान समय में रा’य मार्ग के साईड यानि बस स्टैण्ड के प्रवेश द्वार पर कचरा जमा किया जा रहा है जिससे गंदगी बजबजा रही है और आये दिन कीचड़ व पॉलिथिन के कारण टू व्हीलर वाहन अनियंत्रित हो रहे है जिससे दुर्घटनाएं भी घटित होते रहती है साथ ही गंदगी के कारण नगर की सुन्दरता पर भी एक प्रकार से ग्रहण सा लग गया है। आगे बताया कि जनपद पंचायत के द्वारा बस स्टेण्ड व हाई स्कूल मार्ग स्थित दुकानदारों से टैक्स लिया जाता है परन्तु साफ-सफाई पर ध्यान नही दिया जा रहा है एवं यात्री प्रतिक्षालय यात्रीगणों के बैठने के लिए बनाया गया है परन्तु उक्त स्थान पर पान व गुटखा खाकर लोग थूक कर गंदगी फैला रहे है ऐसी स्थिति में यात्रीगण दुकानों के सामने व अन्यंत्र स्थान पर बैठक बस का इंतेजार करते है और गंदगी के कारण लोगों को खासा परेशानी हो रही है और शासन की स्व’छता अभियान पर जनपद के कर्मचारियों के द्वारा पलीता लगाया जा रहा है स्थानीय दुकानदार व राहगीरों ने स्थानीय जनपद पंचायत से बस स्टेण्ड की नियमित साफ-सफाई करवाये जाने की मांग की है।

जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से बेहतर सुविधा की उम्मीद
जनपद पंचायत के नये अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व जनपद सदस्यों के द्वारा शपथ ग्रहण लिये १२ से १३ दिन हो चुके और सभी ने अपना नया दायित्व संभाल चुके है परन्तु अब तक नये पदाधिकारियों के द्वारा बस स्टेण्ड की अव्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण नही किया गया है। जबकि जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी-कर्मचारी रोजाना बस स्टेण्ड होते हुए बालाघाट-सिवनी की ओर आना-जाना करते है उसके बावजूद भी बस स्टेण्ड की यात्री प्रतिक्षालय व प्रवेश द्वार में फैली गंदगी की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे स्थानीयजनों व यात्रीगणों में आक्रोश व्याप्त है। जबकि सभी को उम्मीद थी कि जनपद में नई सरकार बनने के बाद बस स्टेण्ड की व्यवस्थाओं में सुधार होगा परन्तु उनके द्वारा भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस १५ अगस्त को बस स्टेण्ड में गंदगी भरे माहौल में मनाया गया परन्तु किसी भी जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी भी इस ओर ध्यान नही दिया या यू कहे कि उनके द्वारा गंदगी को देखकर भी अनदेखी कर दिया।

बस स्टेण्ड में कचरा घर व डस्टबिन का अभाव
जनपद पंचायत के द्वारा राजस्व के रूप से स्थानीय दुकानदारों से लाखों रूपये का राजस्व वसूला जाता है परन्तु सुविधा के नाम पर उन्हे किसी भी तरह की कोई सुविधा उपलब्ध नही करवाई जाती है जबकि शासन के द्वारा स्व’छ भारत मिशन के तहत करोड़ों रूपये खर्च किये जा रहे है परन्तु व्यवस्थाओं में कोई सुधार नजर नही आ रहा है जिसका अंदाजा नगर मुख्यालय के बस स्टेण्ड में फैली गंदगी से लगाया जा सकता है। यदि जनपद पंचायत के द्वारा बस स्टेण्ड व अन्य स्थानों पर कचरा घर व डस्टबिन की व्यवस्था कर दी जाये तो गंदगी नही होगी और व्यवस्थाओं में भी सुधार होगा। विदित हो कि इसके पूर्व में हाई स्कूल मार्ग पर कचरा घर था जहां दुकानदार अपने दुकानों का कचरा डाल देते थे जिससे गंदगी नही फैलती थी परन्तु विगत वर्ष पूर्व जनपद पंचायत के द्वारा उक्त स्थान पर सार्वजनिक पेशाब घर का निर्माण कर दिया गया है जिसके बाद से बस स्टैण्ड में कचरा घर का अभाव है।

ग्राम पंचायत पांढरवानी सरपंच अनीस खान ने बताया कि बस स्टेण्ड ग्राम पंचायत के अंतर्गत नही आता है यह जनपद पंचायत के अंतर्गत है और जनपद पंचायत लगभग ३०० से ४०० दुकानों से किराया वसूल करती है अगर वे साफ-सफाई का जिम्मा पंचायत पर डालते है जो गलत है जबकि उनकी जवाबदारी है कि साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाएं प्रदान करें अगर वे सभी दुकानों का किराया वसूल करने की जवाबदारी पंचायत को सौंपते है तो पंचायत के द्वारा बस स्टेण्ड व नाली की साफ-सफाई कर अन्य सुविधाएं प्रदान की जायेगी।

दूरभाष पर चर्चा में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन गायत्रीकुमार सारथी ने बताया कि बस स्टैण्ड की यात्री प्रतिक्षालय व परिसर की जल्द साफ-सफाई करवा दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here