हफ्तेभर से अबूझ पहेली बनी बर्मन परिवार की सामूहिक आत्महत्या जुड़ सकती है सट्टेबाजी से

0

एक सप्ताह पहले रामपुर छापर में बर्मन परिवार के सामूहिक आत्महत्या के मामले में अभी तक रहस्य बरकरार है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है लेकिन कुछ भी तथ्य सामने नहीं आ रहे हैं। इधर स्वजन और पड़ोस के लोग भी घटना से हैरान हैं।

पुलिस को मोबाइल काल डिटेल और घर में मिले दस्तावेजों की पड़ताल कर ली इसके बावजूद यह साफ नहीं हो पा रहा है कि आखिर परिवार ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग इसे जुआ-सट्टे के कर्ज को भी इस आत्महत्या की वजह बता रहे हैं हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल फोन का लाक खुलने के बाद उसकी जांच में कुछ जानकारी सामने आ सकती है।

25 जून को रामपुर छापर में रहने रविशंकर बर्मन 40 साल, पत्नी पूनम बर्मन और दस वर्षीय आर्यन बर्मन घर के कमरे में रस्सी में लटके मिले थे। पास एक कुर्सी थी जो जमीन में गिरी हुई थी। शुक्रवार की शाम को अंतिम बार पड़ोसियों ने इन्हें देखा था। उसके बाद घर के दरवाजे बंद थे। मााना जा रहा है कि शुक्रवार को ही फांसी लगाई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here