हमसफर एक्सप्रेस समेत अप-डाउन की आठ ट्रेनें नौ फरवरी तक एक-एक दिन रहेंगी रद

0

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस समेत अप—डाउन की आठ ट्रेनें एक-एक दिन रद रहेगी। ये ट्रेनें नौ फरवरी तक अलग-अलग तारीखों में रद की जाएंगी। इन ट्रेनों को बिलासपुर रेल मंडल में चल रहे पटरी जोड़ने के काम के चलते रद किया जाएगा। हमसफर एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से संतरागाछी रेलवे स्टेशन के बीच चलती है।

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद

– ट्रेन 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस दो फरवरी को व ट्रेन 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस तीन फरवरी को रद की जाएगी।

– ट्रेन 22909 बलसाड़-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया भोपाल) तीन फरवरी को व ट्रेन 22910 पुरी-बलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस छह फरवरी को रद रहेगी।

– ट्रेन 20471 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया गुना-मुंगावली-सागर) छह फरवरी को व ट्रेन 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया सागर-मुंगावली-गुना) नौ फरवरी को रद रहेगी।

– ट्रेन 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस (गुना-मालखेड़ी-सागर) पांच फरवरी को व ट्रेन 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस (वाया सागर-मालखेड़ी-गुना) छह फरवरी को रद रहेगी।

भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 31 जनवरी से चलेगी

ट्रेन 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ने लगेगी। यह ट्रेन 30 जनवरी तक रद रहेगी। इसके बाद पूर्व की तरह तय समय पर दौड़ने लगेगी। वहीं ट्रेन 18236 बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस एक फरवरी से चलेगी। अभी यह ट्रेन 31 जनवरी तक रद है।

आज नहीं चलेगी बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस

ट्रेन 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 30 जनवरी को निरस्त रहेगी। रेलवे ने इसकी सूचना पूर्व में ही जारी कर दी थी। निरस्त की जाने वाली इन ट्रेनों में जिन यात्रियों ने टिकट बुक कराए थे उन्हें एसएमएस करके सूचना दे दी गई है।

फरवरी में नहीं चलेगी यह ट्रेन

ट्रेन 1665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस को 24 फरवरी और ट्रेन 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस को 27 फरवरी को रद किया जाएगा। यह ट्रेन प्रयागराज मंडल में पुरानी रेल पटरियों से नई रेल पटरियों को जोड़ने के काम के चलते रद की जाएगी।

किराया लौटा रहा रेलवे

ट्रेनों को रद करने के बाद रेलवे संबंधित रेल यात्रियों का किराया वापस कर रहा है। जिन यात्रियों ने संबंधित ट्रेनों के टिकट आनलाइन बुक कराए थे उन्हें स्टेशन आने की जरूरत नहीं है, रेलवे उन्हें उनके खाते में किराया लौटा रहा है। जिन यात्रियों ने रेलवे के टिकट काउंटरों से टिकट बुक कराए थे उन्हें रेलवे काउंटरों से ही किराया वापस मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here