‘हम सलमान जितने बड़े स्टार नहीं बन पाए’:अरबाज ने पिता सलीम खान से कहा- लोग जब सलमान से हमारी तुलना करते हैं, आपको कैसा लगता है

0

अरबाज खान ने एक नया चैट शो लॉन्च किया है। उन्होंने इस शो में अपने पिता सलीम खान को पहले गेस्ट के रूप में इनवाइट किया। इस दौरान अरबाज ने पिता सलीम से पूछा कि सलमान की तुलना में वो और सोहेल ज्यादा सफल नहीं हो पाए, इस बारे में जब लोग बात करते हैं तो उन्हें कैसा लगता है।

जवाब में सलीम खान ने कहा कि सलमान के अलावा सभी बच्चे भी उतनी ही मेहनत करते हैं। आज भले ही वो सलमान जितने सफल नहीं हो पाए लेकिन कम से कम वो मेहनत करना जारी रखते हैं।

हम सलमान जितने सफल नहीं हो पाए-अरबाज
अरबाज ने पिता सलीम से बात करते हुए कहा, ‘सलमान एक अचीवर हैं और दुनिया के नजरों में काफी बड़े स्टार हैं। हम उनकी तुलना में उतने सफल नहीं हो पाए। जब आपके कान तक ये बात आती है तो क्या आप निराश होते हैं।’

जवाब में सलीम खान ने कहा, ‘जब मैं सबकी मेहनत देखता हूं तो मुझे लगता है कि वो भी कोशिश तो कर ही रहे हैं। मैं बहुत आशावादी आदमी हूं, मुझे लगता है कि सबके लिए कुछ न कुछ अच्छा जरूर होगा ही। मुझे इस बात की तसल्ली होती है कि कम से कम वो अपना समय तो बर्बाद नहीं कर रहे हैं।’

आप जितने विनम्र रहेंगे उतने सफल होंगे-सलीम
अरबाज ने पिता सलीम से सक्सेस और फेलियर को हैंडल कैसे करें, इस संबंध में सलाह मांगी। उन्होंने कहा कि जब लोग असफल हो जाते हैं तो इससे निकलने की राह ढूंढते हैं, लेकिन जब वो सफल होते हैं तो वो सफलता उनके सिर पर चढ़ जाती है जो आगे चलकर उनकी बर्बादी का कारण बनता है।

सलीम ने इसके जवाब में कहा कि आप जितने विनम्र रहेंगे आपके सफल होने के उतने चांसेंस बनेंगे। एक व्यक्ति को कभी अपने जड़ो को नहीं भूलना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here