सरकार हमारी ओर हम ही सरकार हैं। महेंद्रसिंह सिसोदिया का भतीजा बैठा है। आप बुलाइए टीआई कौन है यहां। हां बुलाइए। शासन हम है तुम नौकर हो हमारे। कहना उदयराजसिंह सिसोदिया बैठा है। एक शादी समारोह में डीजे बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों को एक युवक का पंचायत मंत्री महेंद्रसिंह सिसोदिया के नाम से धमकाते हुए वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद मंत्री महेन्द्रसिंह सिसोदिया ने सम्बंधित से कोई रिश्तेदारी नही होने की बात कही है। पुलिस ने अरोपित के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने सहित अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक जिले के पचोर शहर में पंचायत मंत्री महेंद्रसिंह सिसोदिया की विधानसभा क्षेत्र से एक बारात 30 जनवरी की रात को पचोर निवासी शिक्षक राजेन्द्रसिंह ठाकुर के यहां आई थी। बारात लगने के बाद दूल्हा दुल्हन व दुल्हन के परिजन विवाह की अन्य रस्मे करने राजेन्द्रसिंह ठाकुर के निवास पर पहुंच गए थे। जबकि बारात निजी होटल में रुकी रही। जहां शासन के निर्देशों के बावजूद रात 11 बजे बाद तक तक तेज आवाज में डीजे सीज रहा था। डीजे की आवाज इतनी तेज थी कि वह होटल के बाहर तक गूंज रही थी। ऐसे में कुछ राहगीरों द्वारा व वहीं के निवासियों ने इसकी सूचना पचोर पुलिस को दे दी। रात करीब 2,30 बजे जब पुलिसकर्मियों ने वहां पहुंचकर डीजे बंद करवा दिया तो बारात में शामिल होने आया एक युवक पुलिस द्वारा डीजे बंद करवाने पर पुलिसकर्मियों पर भड़क गया व उन्हें खुद को पंचायत मंत्री महेंद्रसिंह सिसोदिया का रिश्तेदार बताकर धमकाने लगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को खुद को पंचायत मंत्री महेंद्रसिंह सिसोदिया का भतीजा बताते हुए धमकाना शुरू कर दिया। इतना ही नही वह पुलिसकर्मियों से टीआई को बुलाने की मांग करने लगा। युवक ने कहा कि सरकार हमारी ओर हम ही सरकार हैं। महेंद्रसिंह सिसोदिया का भतीजा बैठा है। आप बुलाइए टीआई कौन है यहां। हां बुलाइए। शासन हम है तुम नोकर हो हमारे। कहना उदयराजसिंह सिसोदिया बैठा है। अगर कहा कि गर्मी से बात करने कल भी आया था एक हमारे यहां गुना में। सरकार हमारी ओर हम ही सरकार हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने मंगलवार दोपहर में बाद उदयराजसिंह के खिलाफ धारा 294, 355, 353, 506, 188 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कर ली, जबकिं डीजे संचालक के खिलाफ कोलाहल अधिनियम व धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है
कांग्रेस नेता का ट्वीट-नशा सत्ता व शराब का हो तो
इस वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने वीडियो को ट्विटर पर अपलोड करते हुए लिखा कि मप्र के पंचायत मंत्री महेंद्रसिंह सिसोदिया जी के भतीजे है, खुद सरकार है, जब नशा सत्ता और शराब का हो तो लाचार पुलिस की क्या बिसात है हो देर रात डीजे बंद करा दे। सो गालियां सुनने में ही भलाई है। गृहमंत्रीजी कुछ कहेंगे या कानून सिर्फ—!
मंत्री ने एसपी को फोन कर कहा हमारा रिश्तेदार नही है
वीडियो वयरल होने के बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्रसिंह सिसोदिया ने राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा को मोबाइल लगाकर बात की। मंत्री श्री सिसोदिया ने एसपी को बताया कि वीडियो में दिखने वाला युवक हमारा रिश्तेदार नही है। पुलिस अपनी वैधानिक कार्रवाई कर सकती है। वह विधानसभा क्षेत्र से है।
इनका कहना है
रात को डीजे बंद कराने के मामले में पुलिसकर्मियों से किये गए इस तरह के व्यवहार को लेकर उदयराजसिंह व डीजे संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
डीपी लोहिया, टीआई पचोर
मंत्रीजी का फोन आया था। उन्होंने बताया है कि उदयराजसिंह उनका कोई रिश्तेदार नही है। पुलिस वैधानिक कार्रवाई करे। उनकी विधानसभा क्षेत्र का रहने वाला है वह।
प्रदीप शर्मा, एसपी राजगढ़