हरियाली अमावस्या के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण

0

 हरियाली अमावस्या को महोत्सव के रूप में जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर पेड़ पौधे लगाकर पेड़ पौधों का संरक्षण करने का संकल्प लिया गया। इसी कड़ी में नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में अखिल भारतीय नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ द्वारा हरियाली अमावस्या महोत्सव का आयोजन कर स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया साथ ही परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन कर वृक्षारोपण के संबंध में बच्चों को ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई। इसी तरह नगर के अन्य शैक्षणिक संस्थानों द्वारा भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपको बताये कि सावन के महीने में प्रकृति चारों तरफ हरियाली की चादर ओढ़ लेती है यही वजह है कि इस माह में प?ने वाली अमावस्या को हरियाली अमावस्या के नाम से जाना जाता है इस दिन पेड़ पौधे लगाने और उनका पूजन करने का भी बहुत महत्व है। सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय नर्मदा परिक्रमा सेवार्थ समिति के प्रदेश संयोजक रामेश्वर मटाले, कृषि विज्ञान केंद्र बडग़ांव के प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक आर एन राउत, व्याख्याता मुकेश बिसेन, आशीष वर्मा, चंद्रशेखर तरोंने, आदित्य शिवनकर, सिद्धांत वर्मा, रमेश अमूले, उज्जवल आमाडारे, संजय कावडे, दिलीप जैन, प्रमोद सचदेव, डॉ वेदप्रकाश लिल्हारे, दिनेश असाटी, रवि जामड़े आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here